ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा का दामन छोड़ डॉ उषा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह लोकसभा सीट से किया नामांकन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Independent candidate Dr Usha singh. लोकसभा चुनाव में गिरिडीह लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. पहले से चुनावी मैदान में तीन सूरमा थे और अब तीसरे की इंट्री हो गई है. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर उषा ने नॉमिनेशन किया है.

Giridih Lok Sabha Seat
Independent Candidate Dr Usha singh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 8:08 PM IST

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करतीं.

बोकारो: भाजपा का दामन छोड़कर डॉ उषा सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गिरिडीह लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया है. मंगलवार को डॉ उषा ने बोकारो डीसी सह निर्वाची पाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना नॉमिनेशन किया. पेशे से चिकित्सक उषा सिंह ने सोमवार को नामांकन पत्र खरीदा था.

गिरिडीह में तीन प्रमुख प्रत्याशी पहले से हैं मैदान में

बताते चलें कि गिरिडीह लोकसभा सीट से तीन प्रमुख उम्मीदवार मैदान में पहले से हैं. जिनमें एनडीए की तरफ से आजसू नेता सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, इंडिया गठबंधन की तरफ से टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो, झारखंड खतियानी संघर्ष भाषा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शामिल हैं. अब डॉ उषा भी मैदान में उतर चुकी हैं. जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है.

गिरिडीह सांसद की उपेक्षा के कारण निर्दलीय उतरना पड़ा मैदान मेंः डॉ उषा

नॉमिनेशन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर उषा सिंह ने कहा कि वह आज भी पीएम नरेंद्र मोदी की मुरीद हैं और उनकी तारीफ करती हैं. नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन जिस प्रकार से गिरिडीह लोकसभा के सांसद ने गिरिडीह क्षेत्र की उपेक्षा की है, इसी कारण से उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह की समस्या अगर नरेंद्र मोदी भी जानेंगे तो उनका दिल छलनी हो जाएगा, क्योंकि पलायन की समस्या, कोलियरियों की स्थिति और डीवीसी की स्थिति काफी खराब है.

जानिए कौन हैं डॉक्टर उषा सिंह

डॉ उषा सिंह गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी हैं . गिरिडीह में उन्होंने इसकी घोषणा भी की. वह भाजपा की कार्यकर्ता रह चुकी हैं. वह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होकर काम कर चुकी हैं. पिछले चार दशक से चिकित्सा सेवा में रह चुकी डॉ उषा सिंह सिविल असिस्टेंट सर्जन पद से सेवानिवृत हुईं थी. उन्होंने बीजेपी पर अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया था.

ये भी पढ़ें-

मथुरा महतो को पूर्व सीएम के जेल जाने से आक्रोशित जनता के समर्थन का भरोसा, एनडीए प्रत्याशी ने कहा- पब्लिक सब जानती है - Lok Sabha Election 2024

गिरिडीह के रण में उतरी महिला चिकित्सक, भाजपा की रह चुकी है कार्यकर्ता, कहा - जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार हुआ कोयलांचल - Lok Sabha Election 2024

बेरमो में महागठबंधन की चुनावी आमसभा, गिरिडीह सांसद पर वसूली का लगाया गया आरोप, मथुरा महतो को की गई जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करतीं.

बोकारो: भाजपा का दामन छोड़कर डॉ उषा सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गिरिडीह लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया है. मंगलवार को डॉ उषा ने बोकारो डीसी सह निर्वाची पाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना नॉमिनेशन किया. पेशे से चिकित्सक उषा सिंह ने सोमवार को नामांकन पत्र खरीदा था.

गिरिडीह में तीन प्रमुख प्रत्याशी पहले से हैं मैदान में

बताते चलें कि गिरिडीह लोकसभा सीट से तीन प्रमुख उम्मीदवार मैदान में पहले से हैं. जिनमें एनडीए की तरफ से आजसू नेता सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, इंडिया गठबंधन की तरफ से टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो, झारखंड खतियानी संघर्ष भाषा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शामिल हैं. अब डॉ उषा भी मैदान में उतर चुकी हैं. जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है.

गिरिडीह सांसद की उपेक्षा के कारण निर्दलीय उतरना पड़ा मैदान मेंः डॉ उषा

नॉमिनेशन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर उषा सिंह ने कहा कि वह आज भी पीएम नरेंद्र मोदी की मुरीद हैं और उनकी तारीफ करती हैं. नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन जिस प्रकार से गिरिडीह लोकसभा के सांसद ने गिरिडीह क्षेत्र की उपेक्षा की है, इसी कारण से उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह की समस्या अगर नरेंद्र मोदी भी जानेंगे तो उनका दिल छलनी हो जाएगा, क्योंकि पलायन की समस्या, कोलियरियों की स्थिति और डीवीसी की स्थिति काफी खराब है.

जानिए कौन हैं डॉक्टर उषा सिंह

डॉ उषा सिंह गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी हैं . गिरिडीह में उन्होंने इसकी घोषणा भी की. वह भाजपा की कार्यकर्ता रह चुकी हैं. वह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होकर काम कर चुकी हैं. पिछले चार दशक से चिकित्सा सेवा में रह चुकी डॉ उषा सिंह सिविल असिस्टेंट सर्जन पद से सेवानिवृत हुईं थी. उन्होंने बीजेपी पर अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया था.

ये भी पढ़ें-

मथुरा महतो को पूर्व सीएम के जेल जाने से आक्रोशित जनता के समर्थन का भरोसा, एनडीए प्रत्याशी ने कहा- पब्लिक सब जानती है - Lok Sabha Election 2024

गिरिडीह के रण में उतरी महिला चिकित्सक, भाजपा की रह चुकी है कार्यकर्ता, कहा - जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार हुआ कोयलांचल - Lok Sabha Election 2024

बेरमो में महागठबंधन की चुनावी आमसभा, गिरिडीह सांसद पर वसूली का लगाया गया आरोप, मथुरा महतो को की गई जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.