ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में गरजे बॉबी पंवार, कहा- 'युवाओं का भविष्य बेचने वाले भ्रष्टाचारियों की तोड़ेंगे कमर' - BOBBY PANWAR RALLY UTTARKASHI

Bobby Panwar Rally in Uttarkashi हमारी लड़ाई मोदी और राहुल से तो है ही बल्कि, सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार से भी है. उनकी रोजगार, जल, जंगल और जमीन को बचाने, मूल निवास, भू कानून के साथ उत्तराखंड की अस्मिता और अस्तित्व की लड़ाई है. युवाओं के भविष्य को बेचने वाले भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ने को लेकर वो लड़ाई लड़ रहे हैं. यह बात उत्तरकाशी में जनसंपर्क में पहुंचे बॉबी पंवार ने कही.

Bobby Panwar Rally in Uttarkashi
उत्तरकाशी में बॉबी पंवार की रैली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 5:31 PM IST

उत्तरकाशी में बॉबी पंवार की रैली

उत्तरकाशी: टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने उत्तरकाशी में रोड शो किया और जनता से समर्थन मांगा. इस दौरान बॉबी पंवार ने बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दोनों ही पार्टियां पर उत्तराखंड में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अब राजशाही को खत्म करने की बारी आ गई है.

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार ने अपने समर्थकों के साथ उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था, लेकिन युवाओं के संघर्ष से ही आज नकल विरोधी कानून सरकार को लाना पड़ा. थोड़ी पारदर्शिता तो जरूर आई है, लेकिन अभी भी सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है.

मोदी और राहुल के साथ ही सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार से है लड़ाई: बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. न ही उत्तराखंड के मुद्दों को संसद में रखे, न ही कोई काम धरातल पर किए. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी और राहुल से नहीं है. बल्कि, सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार से है. हम चुनाव जल, जंगल और जमीन के मुद्दों को लेकर लड़ रहे हैं. अब युवाओं की मदद से भू कानून भी लागू कराया जाएगा.

वहीं, बॉबी पंवार ने कहा कि युवा ही देश और राज्य का भविष्य है. इसलिए हमारे अभिभावकों को आगे आकर युवाओं का साथ देना होगा. उन्हें आशीर्वाद देकर देश के भविष्य को बचाना चाहिए. वहीं, यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर बॉबी पंवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो उत्तराखंड राज्य के हैं. इसलिए यूकेडी पूरी मजबूती के साथ बॉबी पंवार के साथ खड़ी रहेगी. इसके साथ ही जिले के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी में बॉबी पंवार की रैली

उत्तरकाशी: टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने उत्तरकाशी में रोड शो किया और जनता से समर्थन मांगा. इस दौरान बॉबी पंवार ने बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दोनों ही पार्टियां पर उत्तराखंड में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अब राजशाही को खत्म करने की बारी आ गई है.

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार ने अपने समर्थकों के साथ उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था, लेकिन युवाओं के संघर्ष से ही आज नकल विरोधी कानून सरकार को लाना पड़ा. थोड़ी पारदर्शिता तो जरूर आई है, लेकिन अभी भी सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है.

मोदी और राहुल के साथ ही सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार से है लड़ाई: बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. न ही उत्तराखंड के मुद्दों को संसद में रखे, न ही कोई काम धरातल पर किए. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी और राहुल से नहीं है. बल्कि, सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार से है. हम चुनाव जल, जंगल और जमीन के मुद्दों को लेकर लड़ रहे हैं. अब युवाओं की मदद से भू कानून भी लागू कराया जाएगा.

वहीं, बॉबी पंवार ने कहा कि युवा ही देश और राज्य का भविष्य है. इसलिए हमारे अभिभावकों को आगे आकर युवाओं का साथ देना होगा. उन्हें आशीर्वाद देकर देश के भविष्य को बचाना चाहिए. वहीं, यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर बॉबी पंवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो उत्तराखंड राज्य के हैं. इसलिए यूकेडी पूरी मजबूती के साथ बॉबी पंवार के साथ खड़ी रहेगी. इसके साथ ही जिले के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 10, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.