लटेरी (विदिशा): स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल होने से जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने गुस्से का इजहार करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक व्यक्ति को चिह्नित किया है, उसे हिरासत में लिया गया है.
वीडियो में आखिरी 6 सेकेंड आपत्तिजनक
ये पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि ये वीडियो कहां का है. हालांकि बीजेपी नेताओं ने पुलिस को कार्यक्रम स्थल का नाम बताया है. कार्यक्रम के आखिरी के 6 सेकंड में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर घोर आपत्ति जाहिर की. घटना से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. लोगों का कहना है कि ये माहौल बिगाड़ने का प्रयास है, इसे सहन नहीं किया जाएगा.
ALSO READ: रीवा में SDM ने कोर्ट को बनाया अखाड़ा, वकील को धमकी 'मेरा न्यायालय है, जो उखाड़ना है उखाड़ लो' बुरहानपुर में BJP मंडल अध्यक्ष का विवादास्पद बयान, जयस को बताया आतंकी संगठन |
लटेरी पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जाता है कि ये घटना स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच की है. ये वीडियो लटेरी में एक धर्मिक स्थल का बताया जा रहा है. बता दें कि यहां कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम होते आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता राजकुंवर बघेल के नेृतत्व में बीजेपी नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा. बघेल का कहना है "पुलिस से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है." वहीं, एसडीओपी लटेरी अजय मिश्रा का कहना है "मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."