ETV Bharat / state

आजादी का जश्न, तीन रंगों की रोशनी में नहाया आगरा किला, ऐतिहासिक इमारतें भी जगमग, देखिए मनमोहक तस्वीरें - Independence Day 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 8:57 AM IST

देश में कल 78 स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इससे पूर्व ही शहर से लेकर गांव तक लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आगरा में मंगलवार की रात से ही ऐतिहासिक इमारतें रोशनी में नहा उठी. इनका नजारा काफी अद्भुत है.

आगरा में तिरंगे की रोशनी से रोशन हुईं इमारतें.
आगरा में तिरंगे की रोशनी से रोशन हुईं इमारतें. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा किला के साथ ही अन्य ऐतिहासिक इमारतें जगमग की हैं. एएसआई ने मंगलवार देर शाम जंग-ए-आजादी की गवाह रहा आगरा किले को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया. इसके साथ ही फतेहपुर, सिकंदरा और अन्य स्मारक भी तिरंगा रोशनी में सज उठे हैं. एएसआई का माल रोड स्थित मुख्यालय भी तिरंगी रोशनी में सजाया गया है. इसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

रोशनी में नहाईं ऐतिहासिक इमारतें लोगों का ध्यान खींच रहीं थीं.
रोशनी में नहाईं ऐतिहासिक इमारतें लोगों का ध्यान खींच रहीं थीं. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा किला देश की शान का प्रतीक है. यह राजपूत, लोदी, मुगलिया सल्तनत और ​ब्रिटिश हुकूमत तक का गवाह है. यह जंगे आजादी का गवाह है. एएसआई ने इसे तिरंगा रोशनी से जगमग किया है. इसका नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम शब्दों से लिखा है. बादलगढ़ के नाम से मशहूर इस कच्चे किला का भव्य निर्माण सन 1573 में मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था. इसमें मुगल बादशाह ने अपने हिसाब से निर्माण कार्य कराए. आगरा किला में जहांगीर महल, खास महल, मुसम्मन बुर्ज, शीश महल, नगीना मस्जिद दीवान ए खास, दीवान ए आम और अन्य महल मौजूद हैं.

ऐतिहासिक इमारतों की छटा देखते ही बन रही थी.
ऐतिहासिक इमारतों की छटा देखते ही बन रही थी. (Photo Credit; ETV Bharat)

अकबर टॉम्ब या सिकंदरा मकबरा : मुगल बादशाह अकबर ने अपने जीते जी खुद के लिए मकबरा बनाया था. यह सिकंदरा स्मारक या अकबर टॉम्ब के नाम से जाना जाता है. यह हिंदू, ईसाई, इस्लामिक, बौद्ध और जैन कला का एक बेहतरीन मिश्रण है. इस मकबरे का निर्माण मुगल बादशाह अकबर की मृत्यु के बाद जहांगीर ने पूरा करवाया था. इसे भी एएसआई ने जगमग किया है.

रोशनी में नहाईं इमारतें काफी मनोहारी नजर आ  रहीं थीं.
रोशनी में नहाईं इमारतें काफी मनोहारी नजर आ रहीं थीं. (Photo Credit; ETV Bharat)



बेबी ताज भी तिरंगा रोशनी में नहाया : मुगल बादशाह जहांगीर की बेगम नूरजहां ने अपने पिता मिर्जा ग्यास बेग की याद में सफेद मार्बल का बेहद खूबसूरत स्मारक बनवाया था. यह बेबी ताज के नाम से जाना जाता है. वैसे इस स्मारक का नाम एत्मादउद्दौला है. इसका निर्माण नूरजहां ने सन 1622 से 1628 के बीच कराया था.

आगरा की कई ऐतिहासिक इमारतें रोशनी से जगमगा उठीं.
आगरा की कई ऐतिहासिक इमारतें रोशनी से जगमगा उठीं. (Photo Credit; ETV Bharat)



पंच महल भी जगमग : मुगल बादशाह अकबर ने अपनी राजधानी आगरा से फतेहपुर बनाई थी. बादशाह अकबर ने फतेहपुर सीकरी में महल और अन्य स्मारक बनवाए. इसमें पंच महल, समेत अन्य महल शामिल हैं. इसे भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रोशनी से जगमग किया गया है. ऐसे ही बीरबल का महल भी रोशनी में नहलाया गया है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे; रूट में बदलाव, यूपी समेत 3 राज्यों को मिलेगा फायदा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी होगा लिंक, दिल्ली जाना होगा आसान

आगरा : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा किला के साथ ही अन्य ऐतिहासिक इमारतें जगमग की हैं. एएसआई ने मंगलवार देर शाम जंग-ए-आजादी की गवाह रहा आगरा किले को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया. इसके साथ ही फतेहपुर, सिकंदरा और अन्य स्मारक भी तिरंगा रोशनी में सज उठे हैं. एएसआई का माल रोड स्थित मुख्यालय भी तिरंगी रोशनी में सजाया गया है. इसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

रोशनी में नहाईं ऐतिहासिक इमारतें लोगों का ध्यान खींच रहीं थीं.
रोशनी में नहाईं ऐतिहासिक इमारतें लोगों का ध्यान खींच रहीं थीं. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा किला देश की शान का प्रतीक है. यह राजपूत, लोदी, मुगलिया सल्तनत और ​ब्रिटिश हुकूमत तक का गवाह है. यह जंगे आजादी का गवाह है. एएसआई ने इसे तिरंगा रोशनी से जगमग किया है. इसका नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम शब्दों से लिखा है. बादलगढ़ के नाम से मशहूर इस कच्चे किला का भव्य निर्माण सन 1573 में मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था. इसमें मुगल बादशाह ने अपने हिसाब से निर्माण कार्य कराए. आगरा किला में जहांगीर महल, खास महल, मुसम्मन बुर्ज, शीश महल, नगीना मस्जिद दीवान ए खास, दीवान ए आम और अन्य महल मौजूद हैं.

ऐतिहासिक इमारतों की छटा देखते ही बन रही थी.
ऐतिहासिक इमारतों की छटा देखते ही बन रही थी. (Photo Credit; ETV Bharat)

अकबर टॉम्ब या सिकंदरा मकबरा : मुगल बादशाह अकबर ने अपने जीते जी खुद के लिए मकबरा बनाया था. यह सिकंदरा स्मारक या अकबर टॉम्ब के नाम से जाना जाता है. यह हिंदू, ईसाई, इस्लामिक, बौद्ध और जैन कला का एक बेहतरीन मिश्रण है. इस मकबरे का निर्माण मुगल बादशाह अकबर की मृत्यु के बाद जहांगीर ने पूरा करवाया था. इसे भी एएसआई ने जगमग किया है.

रोशनी में नहाईं इमारतें काफी मनोहारी नजर आ  रहीं थीं.
रोशनी में नहाईं इमारतें काफी मनोहारी नजर आ रहीं थीं. (Photo Credit; ETV Bharat)



बेबी ताज भी तिरंगा रोशनी में नहाया : मुगल बादशाह जहांगीर की बेगम नूरजहां ने अपने पिता मिर्जा ग्यास बेग की याद में सफेद मार्बल का बेहद खूबसूरत स्मारक बनवाया था. यह बेबी ताज के नाम से जाना जाता है. वैसे इस स्मारक का नाम एत्मादउद्दौला है. इसका निर्माण नूरजहां ने सन 1622 से 1628 के बीच कराया था.

आगरा की कई ऐतिहासिक इमारतें रोशनी से जगमगा उठीं.
आगरा की कई ऐतिहासिक इमारतें रोशनी से जगमगा उठीं. (Photo Credit; ETV Bharat)



पंच महल भी जगमग : मुगल बादशाह अकबर ने अपनी राजधानी आगरा से फतेहपुर बनाई थी. बादशाह अकबर ने फतेहपुर सीकरी में महल और अन्य स्मारक बनवाए. इसमें पंच महल, समेत अन्य महल शामिल हैं. इसे भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रोशनी से जगमग किया गया है. ऐसे ही बीरबल का महल भी रोशनी में नहलाया गया है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे; रूट में बदलाव, यूपी समेत 3 राज्यों को मिलेगा फायदा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी होगा लिंक, दिल्ली जाना होगा आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.