ETV Bharat / state

'कार्मिक कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर राष्ट्र के विकास में दें योगदान' : भजनलाल शर्मा - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में झंडारोहण किया. इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि सचिवालय राज्य की जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 4:37 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमें हमारे वीर शहीदों की कुर्बानी और त्याग की याद दिलाता है. यह दिन हमें अहसास कराता है कि आज जिस आजाद हवा में हम सांस ले रहे हैं, उसके लिए भारत मां के न जाने कितने ही सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने कहा कि एक सच्चे नागरिक और कर्मचारी के कर्तव्यों और दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करके हम देश की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं.

सचिवालय जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक : मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन सचिवालय राज्य की जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक है. सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नीतियों एवं योजनाओं से संबंधित सरकार के फैसलों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सचिवालय प्रशासन की शीर्ष संस्था होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हम राज्य सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से जनता तक पहुंचाएं, ताकि उनको योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके. शर्मा ने कहा कि कार्मिकों की समय पर पदोन्नति होने से उनकी कार्यक्षमता में नए जोश एवं नई ऊर्जा का संचार होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बजट में राजकीय कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए निर्धारित अनुभव में 2 वर्ष की छूट दी है. सचिवालय सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के संस्थापन संबंधित सभी कार्य समयबद्ध तरीके से कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडारोहण किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडारोहण किया (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. बारिश के बीच SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, सीएम बोले देश की अखंडता बनाए रखना जरूरी - Independence Day 2024

इस वर्ष लगभग एक लाख पदों पर नियुक्तियां : उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में राजस्थान सचिवालय सेवा की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक निर्धारित समय में आयोजित कर 100 से अधिक अधिकारियों एवं 130 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है. साथ ही सचिवालय के आधुनिकीकरण एवं उन्नयन के लिए 275 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां जारी की गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देगी और इस वर्ष लगभग एक लाख पदों पर नियुक्तियां की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक राज्य हित में एक कदम बढ़ाएगा तो प्रदेश विकास के पथ पर आठ करोड़ कदम आगे बढ़ेगा.

शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम
शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम (ETV Bharat Jaipur)

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. ई-फाइलिंग के माध्यम से बकाया फाइलों का त्वरित निस्तारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कौशल प्रशिक्षण के लिए केन्द्र सरकार की पहल 'आईगोट कर्मयोगी' को लागू करने में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया और सलामी गारद का निरीक्षण किया. सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत भी किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमें हमारे वीर शहीदों की कुर्बानी और त्याग की याद दिलाता है. यह दिन हमें अहसास कराता है कि आज जिस आजाद हवा में हम सांस ले रहे हैं, उसके लिए भारत मां के न जाने कितने ही सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने कहा कि एक सच्चे नागरिक और कर्मचारी के कर्तव्यों और दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करके हम देश की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं.

सचिवालय जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक : मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन सचिवालय राज्य की जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक है. सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नीतियों एवं योजनाओं से संबंधित सरकार के फैसलों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सचिवालय प्रशासन की शीर्ष संस्था होने के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हम राज्य सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से जनता तक पहुंचाएं, ताकि उनको योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके. शर्मा ने कहा कि कार्मिकों की समय पर पदोन्नति होने से उनकी कार्यक्षमता में नए जोश एवं नई ऊर्जा का संचार होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बजट में राजकीय कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए निर्धारित अनुभव में 2 वर्ष की छूट दी है. सचिवालय सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के संस्थापन संबंधित सभी कार्य समयबद्ध तरीके से कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडारोहण किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झंडारोहण किया (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. बारिश के बीच SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, सीएम बोले देश की अखंडता बनाए रखना जरूरी - Independence Day 2024

इस वर्ष लगभग एक लाख पदों पर नियुक्तियां : उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में राजस्थान सचिवालय सेवा की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक निर्धारित समय में आयोजित कर 100 से अधिक अधिकारियों एवं 130 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है. साथ ही सचिवालय के आधुनिकीकरण एवं उन्नयन के लिए 275 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां जारी की गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देगी और इस वर्ष लगभग एक लाख पदों पर नियुक्तियां की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक राज्य हित में एक कदम बढ़ाएगा तो प्रदेश विकास के पथ पर आठ करोड़ कदम आगे बढ़ेगा.

शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम
शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम (ETV Bharat Jaipur)

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. ई-फाइलिंग के माध्यम से बकाया फाइलों का त्वरित निस्तारण हो रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कौशल प्रशिक्षण के लिए केन्द्र सरकार की पहल 'आईगोट कर्मयोगी' को लागू करने में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया और सलामी गारद का निरीक्षण किया. सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत भी किया.

Last Updated : Aug 15, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.