दंतेवाड़ा: पूरे देश में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में भी स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. DRG और बस्तर फाइटर्स के साथ-साथ सीएएफ के जवानों ने जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में राष्ट्रध्वज फहराया.
जवानों और ग्रामीणों ने मिलकर मनाया आजादी का उत्सव: दंतेवाड़ा को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता था. कभी यहां नक्सलियों का दबदबा हुआ करता था. हालात अब यहां तेजी से बदल रहे हैं. सालों बाद थाना बारसूर के मंगनार, थाना किरंदुल के आलनार तथा थाना अरनपुर के ग्राम तनेली में जवानों ने ग्रामीणों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाए.
नक्सलगढ़ में लगे अमर शहीदों के जयकारे: धुर नक्सल प्रभावित गांव में पहुंचकर DRG बस्तर फाइटर के जवानों ने गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ आजादी का जश्न मनाया. ग्रामीण भी जवानों को अपने बीच पाकर बहुत खुश नजर आए. ग्रामीणों ने बेझिझक गांव की समस्या जवानों को बताई. इसके बाद पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में इन गांव में उन बुनियादी सुविधा को उपलब्ध कराया जिसकी उनको जरुरत थी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच बीजेपी ने भी तिरंगा यात्रा निकाली. प्रदेश में भी 11 से 14 अगस्त तक बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई थी. वहीं, पूरे देश में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है.