ETV Bharat / state

धान खरीदी से पहले समितियों की बेमियादी हड़ताल, 2058 समितियों में काम ठप - INDEFINITE STRIKE

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्रों में समितियां हड़ताल पर चली गईं हैं.जिससे खरीदी प्रभावित हो सकती है.

Indefinite strike in cooperative societies
धान खरीदी से पहले समितियों की बेमियादी हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 7:33 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ सरकार 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी करेगी, लेकिन इसके ठीक पहले सहकारी समितियों में हड़ताल शुरू हो गई है. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समितियों ने मोर्चा खोला है. समितियों में काम करने वाले कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. इनके कर्मचारियों ने रायपुर में डेरा डाल दिया है. जिले की 41 के साथ ही प्रदेश की 2058 समितियों में काम काज पूरी तरह से ठप है.

क्या हैं तीन सूत्रीय मांग :

1- मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में काम करने वाले सभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों को वेतनमान के लिए 3-3 लाख रुपए की सालाना अनुदान राशि दी जाए.

2- समितियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सेवा नियम 2018 में संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू किया जाए. धान खरीदी नीति में बदलाव लाया जाए, सुखता मान्य को आसान बनाए जाए.

Indefinite strike in cooperative societies
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हुए लामबंद (ETV Bharat Chhattisgarh)

3- खरीदी के दौरान समितियों में होने वाली व्यय, कमीशन, खाद-बीज, फसल बीमा की राशि में चार गुना बढ़ोत्तरी की जाए.

Indefinite strike in cooperative societies
सहकारी समितियों में बेमियादी हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)
धान खरीदी से पहले समितियों की बेमियादी हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूर्व में मुख्यमंत्री जनदर्शन में आवेदन देकर समितियों की ओर से तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में अवगत कराया गया था. अभी तक इस दिशा में सरकार की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. इसलिए समितियों में काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर हैं - विनोद कुमार भट्ट, जिलाध्यक्ष सहकारी समिति कर्मचारी संघ


चरणबद्ध आंदोलन को तैयार समितियां : समितियों की ओर से बताया गया है कि मांगों के समर्थन में 18 से 20 अक्टूबर तक कालीपट्टी लगाकर विरोध किया गया था. 21 व 22 अक्टूबर को कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर थे. मांग पूरी नहीं होने पर अब बेमियादी हड़ताल पर हैं. सहकारी समितियों में धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है. इस साल धान बेचने के लिए कोरबा जिले में 50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है. इसमें लगभग 3 हजार नए किसान हैं. किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगा हुआ है.

Indefinite strike in cooperative societies
धान खरीदी हो सकती है प्रभावित (ETV Bharat Chhattisgarh)
शासन के निर्देश का नहीं पड़ा असर : समितियों को शासन ने आदेशित किया है कि धान खरीदी के लिए जरूरी सभी व्यवस्था केंद्रों में पूरी कर ली जाए. इसमें धान खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, लाट के चारों ओर अस्थाई तौर पर नाली निर्माण और धान खरीदी के लिए समिति स्तर पर कर्मचारी और हमाल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाई जाए. जिला प्रशासन खरीदी की तैयारियों को पूरा करने में लगा हुआ है. तो किसान नए फसल के आने का इंतजार कर रहे हैं.कोरबा जिले में अधिकांश क्षेत्रों में अभी धान की फसल पककर तैयार नहीं हुई है. धान की बालियां हरी हैं. इसके पकने में अभी पखवाड़े भर का वक्त लग सकता है. इस बीच कुछे खेतों में धान की फसल लगभग पक गई है और किसान इसे काटने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड

बाबा बागेश्वर ने छत्तीसगढ़ के पागलों का लगाया जयकारा, अंगारमोती मंदिर में की पूजा

मोबाइल दुकान संचालक से करोड़ों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज

कोरबा : छत्तीसगढ़ सरकार 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी करेगी, लेकिन इसके ठीक पहले सहकारी समितियों में हड़ताल शुरू हो गई है. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समितियों ने मोर्चा खोला है. समितियों में काम करने वाले कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. इनके कर्मचारियों ने रायपुर में डेरा डाल दिया है. जिले की 41 के साथ ही प्रदेश की 2058 समितियों में काम काज पूरी तरह से ठप है.

क्या हैं तीन सूत्रीय मांग :

1- मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में काम करने वाले सभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों को वेतनमान के लिए 3-3 लाख रुपए की सालाना अनुदान राशि दी जाए.

2- समितियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सेवा नियम 2018 में संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू किया जाए. धान खरीदी नीति में बदलाव लाया जाए, सुखता मान्य को आसान बनाए जाए.

Indefinite strike in cooperative societies
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हुए लामबंद (ETV Bharat Chhattisgarh)

3- खरीदी के दौरान समितियों में होने वाली व्यय, कमीशन, खाद-बीज, फसल बीमा की राशि में चार गुना बढ़ोत्तरी की जाए.

Indefinite strike in cooperative societies
सहकारी समितियों में बेमियादी हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)
धान खरीदी से पहले समितियों की बेमियादी हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूर्व में मुख्यमंत्री जनदर्शन में आवेदन देकर समितियों की ओर से तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में अवगत कराया गया था. अभी तक इस दिशा में सरकार की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. इसलिए समितियों में काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर हैं - विनोद कुमार भट्ट, जिलाध्यक्ष सहकारी समिति कर्मचारी संघ


चरणबद्ध आंदोलन को तैयार समितियां : समितियों की ओर से बताया गया है कि मांगों के समर्थन में 18 से 20 अक्टूबर तक कालीपट्टी लगाकर विरोध किया गया था. 21 व 22 अक्टूबर को कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर थे. मांग पूरी नहीं होने पर अब बेमियादी हड़ताल पर हैं. सहकारी समितियों में धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है. इस साल धान बेचने के लिए कोरबा जिले में 50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है. इसमें लगभग 3 हजार नए किसान हैं. किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगा हुआ है.

Indefinite strike in cooperative societies
धान खरीदी हो सकती है प्रभावित (ETV Bharat Chhattisgarh)
शासन के निर्देश का नहीं पड़ा असर : समितियों को शासन ने आदेशित किया है कि धान खरीदी के लिए जरूरी सभी व्यवस्था केंद्रों में पूरी कर ली जाए. इसमें धान खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, लाट के चारों ओर अस्थाई तौर पर नाली निर्माण और धान खरीदी के लिए समिति स्तर पर कर्मचारी और हमाल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाई जाए. जिला प्रशासन खरीदी की तैयारियों को पूरा करने में लगा हुआ है. तो किसान नए फसल के आने का इंतजार कर रहे हैं.कोरबा जिले में अधिकांश क्षेत्रों में अभी धान की फसल पककर तैयार नहीं हुई है. धान की बालियां हरी हैं. इसके पकने में अभी पखवाड़े भर का वक्त लग सकता है. इस बीच कुछे खेतों में धान की फसल लगभग पक गई है और किसान इसे काटने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड

बाबा बागेश्वर ने छत्तीसगढ़ के पागलों का लगाया जयकारा, अंगारमोती मंदिर में की पूजा

मोबाइल दुकान संचालक से करोड़ों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज

Last Updated : Nov 5, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.