करौली: टोडाभीम उपखंड की ग्राम पंचायत गोरडा के गांव नांद में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गई उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक महिला द्वारा एसडीएम के बाल खींचने के साथ खींचतान की जा रही है. एसडीएम व महिला दोनों आपस मे लड़ते हुए खींचतान करते हुए नजर आ रहे हैं.
घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के जवानों ने एसडीएम और महिला को बचाने का भी प्रयास करते हुए देखा जा सकता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने पुलिस जाब्ते की लापरवाही मानते हुए टोडाभीम थानाधिकारी दिलीप वर्मा को लाइन हाजिर करते हुए 17 सीसीए का नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग करना पड़ा भारी, अतिक्रमियों ने गौभक्त पर किया जनलेवा हमला
साथ ही ड्यूटी ऑफिसर बने सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एसडीएम के साथ मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते को भी 17 सीसीए का नोटिस थमाया गया है. एसपी ने बताया कि अतिक्रमण को आज ही हटाया जाएगा. कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. इधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है. उन्होंने खातेदारी की जमीन पर ही मकान बना रखा है.
एसडीएम का हो चुका है तबादला : अभी बीते दिनों राज्य सरकार द्वारा जारी राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी लिस्ट में एसडीएम सुनीता मीणा का तबादला हो चुका है. उनके स्थान पर पूजा मीणा को एसडीएम लगाया गया है, लेकिन एसडीएम पूजा मीणा ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, जिसके चलते एसडीएम सुनीता मीणा अभी टोडाभीम खंड मुख्यालय से रिलीव नहीं हो पाई हैं