जयपुरः महिला एवं बाल विकास विभाग में समेकित बाल विकास सेवाओं के लिए पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा के पदों को बढ़ाया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पहले नॉन टीएसपी क्षेत्र के 175 और टीएसपी क्षेत्र के 27 कुल 202 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर परीक्षा आयोजित कराई गई थी. वहीं, अब 52 नए पदों को शामिल किया गया है. ऐसे में अब इस भर्ती परीक्षा के आधार पर टीएसपी क्षेत्र के 41 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 213 पदों के लिए भर्ती होगी.
22 जून को हुई थी परीक्षाः इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है. कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बीसी बधाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 22 जून को पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था. इस भर्ती परीक्षा में 14 हजार 977 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 9 हजार 376 अभ्यर्थियों ने ही अपना भाग्य आजमाया था. इस भर्ती परीक्षा में 62.60% उपस्थिति रही. हालांकि, परीक्षा का परिणाम आने से पहले ही राज्य सरकार की ओर से परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी गई है.
254 पदों के लिए होगा चयनः ये भर्ती परीक्षा 202 पदों के लिए आयोजित कराई गई थी, लेकिन अब महिला एवं बाल विकास विभाग ने पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) के 52 नए पदों को इसमें शामिल किया है. इसे लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है. अब बोर्ड 254 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगा. इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बीसी बधाल ने स्पष्ट किया कि नए पदों के लिए अलग से कोई रिजल्ट का प्रावधान नहीं रहेगा. अब जो भी रिजल्ट जारी किया जाएगा, वो 202 पदों के बजाय 254 पदों के लिए निकाला जाएगा. फाइनल रिजल्ट से पहले लिखित परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल रहेंगे उन्हें साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. इसके बाद ही अंतिम चयनित सूची जारी की जाएगी.