ETV Bharat / state

खूंटी शहरी क्षेत्र में डेंगू के मामले में वृद्धि, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग - dengue in Khunti - DENGUE IN KHUNTI

Health department on alert. खूंटी में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अस्पतालों में ज्यादा संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. डेंगू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. अस्पताल में इलाज और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

Increase in the number of dengue patients in Khunti
अस्पताल में भर्ती मरीज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 8:52 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 9:08 AM IST

खूंटीः तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव से जिले के अस्पतालों में वायरल फीवर, गले में इंफेक्शन, सर्दी, खांसी, बदन दर्द के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. यही नहीं प्राइवेट क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. बढ़ते मामलों को देखते सदर अस्पताल में डेंगू जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है और अस्पताल में इलाज एवं दवाइयों की पूरी व्यवस्था है.

जानकारी देते सिविल सर्जन (ईटीवी भारत)

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से डेंगू के लक्षण वाले मरीज अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं और न ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोई बीमार है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक जितने भी मामले डेंगू के आये है, उसमें अधिकतर खूंटी शहर के रहने वाले हैं. शहर के खूंटी टोली, पासा कॉलोनी, हरिजन टोली, बड़ाइक टोली जैसे शहरी इलाकों में डेंगू के लारवा भी मिले.

स्वास्थ्य विभाग ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर छिड़काव के साथ साथ जनजागरूकता और क्षेत्र के लोगों का सैंपल जांच कर रहा है. शहरी इलाकों के 450 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें 45 पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल में चार सिपाही के अलावा कुल 18 डेंगू के मरीज इलाजरत हैं. चारों सिपाही खूंटी थाना में पदस्थापित हैं.

सिविल सर्जन डॉक्टर नागेश्वर मांझी ने बताया कि सदर अस्पताल में अभी तक कुल 66 मरीज डेंगू के आए हैं, जिसमे अभी तक 18 लोग आइसोलेटेड हैं. जबकि 10 मरीजों को रेफर किया गया है. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि बारिश के बाद अचानक उमस भरी गर्मी पड़ रही है. इससे मच्छर पनप रहे हैं, जो मलेरिया व डेंगू मच्छरों को जन्म दे रहा है और लोग मलेरिया और डेंगू से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से दो वार्ड बनाया गया है. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी खूंटी सदर अस्पताल में दवाई सहित जांच किट मौजूद है. साथ ही मेडिकेटेड मच्छरदानी भी प्रयाप्त हैं.

ये भी पढ़ेंः

पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के प्रसार को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपायुक्त ने जारी किया निर्देश, 60 हजार घरों में डेंगू के लार्वा की हुई जांच - Dengue In East Singhbhum खूंटी के सीएम एक्सीलेंस स्कूल के हॉस्टल में 11 साल की बच्ची की मौत, डेंगू से मौत का दावा, कुछ भी कहने से कतरा रहे अधिकारी - Student died of dengue

खूंटीः तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव से जिले के अस्पतालों में वायरल फीवर, गले में इंफेक्शन, सर्दी, खांसी, बदन दर्द के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. यही नहीं प्राइवेट क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. बढ़ते मामलों को देखते सदर अस्पताल में डेंगू जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है और अस्पताल में इलाज एवं दवाइयों की पूरी व्यवस्था है.

जानकारी देते सिविल सर्जन (ईटीवी भारत)

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से डेंगू के लक्षण वाले मरीज अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं और न ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोई बीमार है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक जितने भी मामले डेंगू के आये है, उसमें अधिकतर खूंटी शहर के रहने वाले हैं. शहर के खूंटी टोली, पासा कॉलोनी, हरिजन टोली, बड़ाइक टोली जैसे शहरी इलाकों में डेंगू के लारवा भी मिले.

स्वास्थ्य विभाग ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर छिड़काव के साथ साथ जनजागरूकता और क्षेत्र के लोगों का सैंपल जांच कर रहा है. शहरी इलाकों के 450 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें 45 पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल में चार सिपाही के अलावा कुल 18 डेंगू के मरीज इलाजरत हैं. चारों सिपाही खूंटी थाना में पदस्थापित हैं.

सिविल सर्जन डॉक्टर नागेश्वर मांझी ने बताया कि सदर अस्पताल में अभी तक कुल 66 मरीज डेंगू के आए हैं, जिसमे अभी तक 18 लोग आइसोलेटेड हैं. जबकि 10 मरीजों को रेफर किया गया है. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि बारिश के बाद अचानक उमस भरी गर्मी पड़ रही है. इससे मच्छर पनप रहे हैं, जो मलेरिया व डेंगू मच्छरों को जन्म दे रहा है और लोग मलेरिया और डेंगू से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से दो वार्ड बनाया गया है. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी खूंटी सदर अस्पताल में दवाई सहित जांच किट मौजूद है. साथ ही मेडिकेटेड मच्छरदानी भी प्रयाप्त हैं.

ये भी पढ़ेंः

पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के प्रसार को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपायुक्त ने जारी किया निर्देश, 60 हजार घरों में डेंगू के लार्वा की हुई जांच - Dengue In East Singhbhum खूंटी के सीएम एक्सीलेंस स्कूल के हॉस्टल में 11 साल की बच्ची की मौत, डेंगू से मौत का दावा, कुछ भी कहने से कतरा रहे अधिकारी - Student died of dengue

Last Updated : Jul 26, 2024, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.