लखनऊ : सैलानियों को उत्तर प्रदेश खूब रास आ रहा है. पर्यटन सत्र 2023-24 में उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल भारतीयों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी उत्तर प्रदेश पहुंचे. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 36 हजार से ज्यादा पर्यटक उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में लुत्फ उठाने पहुंचे.
टाइगर रिजर्व में बढ़ी पर्यटकों की संख्या : साल 2022-23 की अपेक्षा वर्ष 2023-24 की 14 जून तक उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. दुधवा टाइगर रिजर्व में 2022-23 में 41,815 भारतीय और 137 विदेशी पर्यटक आए थे. 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 56770 और 292 हो गई. पीलीभीत में 2022-23 में 23525 और 54 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे. 2023-24 में यहां 38,183 भारतीय और 164 विदेशी पर्यटकों ने वन्यजीवों व क्षेत्रों का लुत्फ लिया. अमानगढ़ में पिछले साल 3066 भारतीय और दो विदेशियों की अपेक्षा इस वर्ष 4084 भारतीय और छह विदेशी पर्यटकों की संख्या रही. रानीपुर टाइगर रिजर्व में 2022-23 में 4180 भारतीय पर्यटक पहुंचे थे. 2023-24 में यहां आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 9170 हो गई.
इस वर्ष बढ़ी 36 हजार से अधिक पर्यटक संख्या : उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन के नए केंद्र के रूप में स्थापित किया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2022-23 की अपेक्षा 2023-24 में अब तक लगभग 36 हजार पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. दुधवा टाइगर रिजर्व में इस साल 15110 पर्यटक बढ़े हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 14,768 पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में 1022 और रानीपुर टाइगर रिजर्व में 4990 पर्यटक बढ़े हैं.
25 जून तक उठाएं लुत्फ : 15 नवंबर 2023 से पर्यटन सत्र प्रारंभ हुआ था. वन विभाग की ओर से मौसम को देखते हुए इस साल टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 10 दिन और बढ़ा दिया गया. पहले यह सत्र 15 जून तक ही चलना था लेकिन अब 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया है. इससे पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लोगों को रोजगार के और अधिक मौके मिलेंगे. यूपी के चारों टाइगर रिजर्व पीलीभीत, अमानगढ़, दुधवा व रानीपुर टाइगर रिजर्व अब 10 दिन और पर्यटकों के लुत्फ उठाने का माध्यम बनेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग कर जा सकते हैं टाइगर रिजर्व : उत्तर प्रदेश वन निगम के स्तर से प्रदेश के विभिन्न टाइगर रिजर्व जिनमें दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी और पीलीभीत टाइगर रिजर्व, पीलीभीत में पर्यटकों के स्थगन लग्जरी टाटा जीनॉन सफारी बोट सफारी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. पर्यटकों की सुविधा और प्रकृति से रुबरु होने व जंगल भ्रमण का आनंद लेने के लिए उत्तर प्रदेश वन निगम, ईकोटूरिज्म की वेबसाइट (www.upecotourism.in) के माध्यम से भी आनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : 10 दिन बढ़ाई गई टाइगर रिजर्व खुलने की मियाद, पर्यटक 25 जून तक उठा सकेंगे लुत्फ