पटनाः बिहार के पटना में भ्रष्टाचारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. अब उर्मिला इन्फोटेक के राजधानी पटना समेत 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है. उर्मिला इन्फोटेक के मुख्य संचालक अविनाश कुमार के यहां ये रेड चल रही है.
मैन पावर मुहैया कराती है कंपनीः पटना में आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है, जहां आयकर विभाग से मिली अहम जानकारी के मुताबिक सरकारी महकमों को बेल्ट्रन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य मैन पावर मुहैया कराने वाली कंपनी उर्मिला इंफोटेक के पटना समेत दस ठिकानों पर एक साथ छपेमारी चल रही है.
टेक्नोलॉजी पार्क कार्यालय में छापाः बता दें कि उर्मिला इंफोटेक नामक यह कंपनी अविनाश कुमार सिंह की है और इनके पटना के खाजपुरा स्थित आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी में टेक्नोलॉजी पार्क कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं. इस कंपनी के मुख्य संचालक अविनाश कुमार इस काम में काफी पहले से जुड़े हुए हैं और काफी पुराने रहे हैं.
दिल्ली स्थित दो ठिकानों पर भी छापाः बताया जा रहा है कि उर्मिला इन्फोटेक के मालिक अविनाश कुमार के दिल्ली स्थित दो ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक करोड़ों की टैक्स चोरी मामले में इनकम टैक्स की ये कार्रवाई की जा रही है.
उर्मिला इन्फोटेक का कई बड़े नेता से संपर्कः जानकारी के मुताबिक ब्लैक मनी के इंवेस्टमेंट सहित कई बड़े नेता से संपर्क और एक पूर्व आईएएस अधिकारी के बेटा भी इस फर्म में बिजनेस पार्टनर है. जिसकी जांच चल रही है. अब देखना ये है कि जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है.
ये भी पढे़ंः EOU Raid In Patna : खाद्य निगम के उप महाप्रबंधक के आवास पर EOU का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई