भोपाल. मध्यप्रदेश के 70 कांग्रेसी नेताओं को आय से संबंधित मामलों में नोटिस पहुंचने से पार्टी में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग (income tax department) ने जिन कांग्रेस नेताओं (congress leaders) को नोटिस भेजा है, उनमें विक्रांत भूरिया, गोविंद गोयल, मधु भगत और देवाशीष जरारीया जैसे कांग्रेसी भी शामिल हैं. विक्रांत भूरिया झाबुआ से विधायक हैं वहीं देवाशीष जरारिया भिंड लोकसभा सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं.
लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल
इस लिस्ट में शामिल गोविंद गोयल बड़े व्यापारी हैं, साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधु भगत परसवाड़ा से विधायक हैं उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल होने से प्रदेश कांग्रेस में खलबली मची हुई है. हालांकि ये नोटिस कांग्रेसियों को पिछले लोकसभा चुनाव में किए खर्च को लेकर है. इस समन में आयकर विभाग ने चुनाव के दौरान आए पैसे के सोर्स और उसे कहां-कहां खर्चा है, इसकी जानकारी मांगी है.
इनकम टैक्स विभाग ने पूछे ये सवाल
इनकम टैक्स विभाग ने इन सभी नेताओं से जिन रुपयों का जिक्र किया है उनके बारे में कहा जा रहा है कि उसका ब्यौरा किसी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में नहीं है. इनकम टैक्स विभाग ने इन सभी नेताओं को 13 फरवरी को दिल्ली तलब किया है. नोटिस मिलने वालों में वे भी शामिल हैं जो पिछला लोकसभा चुनाव लड़े थे या इस बार लड़ने की तैयारी में हैं. हालांकि, इस सब से पहले उन्हें टैक्स विभाग के सवालों का जवाब देना होगा.
Read more - |
वकीलों और सीए से सलाह ले रहे कांग्रेसी
एक साथ इतने सारे कांग्रेसियों को आईटी का नोटिस मिलने के बाद कई नेता वकीलों और सीए की सलाह ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया इस मामले पर कहा, 'ये राजनीति से प्रेरित कदम है. इसका जवाब हम देंगे. साथ ही मैं आईटी से ये भी पूछना चाहता हूं कि क्या सिर्फ आपको कांग्रेस के नेता ही दिखे? क्या बीजेपी के नेता पाक साफ हैं?