ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खातों को आयकर विभाग ने किया फ्रीज, जानिए क्या है कांग्रेस का असली दर्द - Chhattisgarh

freezes Congress accounts in Chhattisgarh लोकसभा चुनाव 2024 के पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासी पारा हाई हो गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है. कांग्रेस के बड़े नेता अब आईटी को बीजेपी का सियासी साथी बताने लगे हैं. lok sabha election 2024

Income Tax Department
लोकसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 8:18 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024

राजनांदगांव: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है. कांग्रेस के खाते फ्रीज होने के बाद पार्टी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस ने सोमवार को जंगी प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना था कि इनकम टैक्स विभाग के जरिए बीजेपी सरकार विपक्ष को निशाना बना रही है. राजनांदगांव शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राम दरबार चौक पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

पार्टी आलाकमान के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी के इशारे पर सभी केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही हैं. आईटी डिपार्टमेंट को बीजेपी ने निर्देश दिए तभी राष्ट्रीय कांग्रेस और युवा कांग्रेस के खातों को सील किया गया है. केंद्र की दमनकारी नीति के खिलाफ हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. - कुलबीर सिंह छाबड़ा,अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, राजनांदगांव

रायगढ़: युवा कांग्रेस नेताओं ने रायगढ़ के इनकम टैक्स दफ्तर पर जंगी प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में घंटों प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे. नाराज कार्यकर्ता बाद में चक्रधर नगर थाने का घेराव करने पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए पहले से बैरिकेट्स लगाकर रखे थे. कार्यकर्ताओं ने गुस्से में पुलिस के लगाए बैरिकेट्स तोड़ दिए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने एमसीबी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आयकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार को हम तगड़ा जवाब लोकसभा चुुनाव में देंगे. जनता जानती है कि कैसे मोदी सरकार विपक्ष को लोकतंत्र का हनन कर बर्बाद करने पर तुली है. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान काफी गुस्से में थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि विपक्ष को दबाकर मोदी जी सरकार चलाना चाहते हैं.

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पार्टी का अकाउंट फ्रीज करने पर यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार का पुतला विसर्जन

लोकसभा चुनाव 2024

राजनांदगांव: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है. कांग्रेस के खाते फ्रीज होने के बाद पार्टी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस ने सोमवार को जंगी प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना था कि इनकम टैक्स विभाग के जरिए बीजेपी सरकार विपक्ष को निशाना बना रही है. राजनांदगांव शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राम दरबार चौक पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

पार्टी आलाकमान के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी के इशारे पर सभी केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही हैं. आईटी डिपार्टमेंट को बीजेपी ने निर्देश दिए तभी राष्ट्रीय कांग्रेस और युवा कांग्रेस के खातों को सील किया गया है. केंद्र की दमनकारी नीति के खिलाफ हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. - कुलबीर सिंह छाबड़ा,अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, राजनांदगांव

रायगढ़: युवा कांग्रेस नेताओं ने रायगढ़ के इनकम टैक्स दफ्तर पर जंगी प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में घंटों प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे. नाराज कार्यकर्ता बाद में चक्रधर नगर थाने का घेराव करने पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए पहले से बैरिकेट्स लगाकर रखे थे. कार्यकर्ताओं ने गुस्से में पुलिस के लगाए बैरिकेट्स तोड़ दिए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने एमसीबी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आयकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार को हम तगड़ा जवाब लोकसभा चुुनाव में देंगे. जनता जानती है कि कैसे मोदी सरकार विपक्ष को लोकतंत्र का हनन कर बर्बाद करने पर तुली है. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान काफी गुस्से में थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि विपक्ष को दबाकर मोदी जी सरकार चलाना चाहते हैं.

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पार्टी का अकाउंट फ्रीज करने पर यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार का पुतला विसर्जन
Last Updated : Feb 19, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.