ETV Bharat / state

दुर्ग में बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, जानिए पूरा अपडेट - builder Ajay Chauhan

Income tax action continues बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. बिल्डर अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट, घर और फिल्म टॉकीज के दफ्तरों को खंगाला जा रहा है. builder Ajay Chauhan properties in Durg

Income tax action continues
बिल्डर अजय चौहान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 6:18 PM IST

अजय चौहान के ठिकानों पर कार्रवाई

दुर्ग: बीते दिनों दिनों से शहर के जाने माने बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है. आईटी की टीम बिल्डर के घर और रिसोर्ट सहित टॉकीज के दफ्तरों के कागजात खंगाल रही है. बिल्डर अजय चौहान के मध्य प्रदेश के ठिकानों को भी टीम रेड कर चेक कर रही है. आईटी की करीब 15 लोगों की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. सूत्रों की मानें तो आईटी की टीम को अबतक 17 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं जो अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. हालाकि अभी इस बारे में आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है.

15 लोगों की टीम ने दी थी दबिश: बिल्डर अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में शादी का समारोह था. शादी का समारोह जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर वहां पहुंच गए. शादी समारोह में शामिल लोगों को लगा कि ये बारात वाले लोग हैं. जैसे ही लोगों को खबर लगी की इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो मौके पर हंगामा मच गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने मौके पर बिल्डर अजय चौहान के कर्मचारियों को बुलाया और पूछताछ शुरु कर दी.

कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कर लिए: आरोप है कि रेड के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने पास रख लिए. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बिल्डर अजय चौहान एक बड़ा नाम है. नेताओं से लेकर आईएएस अफसरों के बीच भी अजय चौहान की अच्छी पैठ रही है. रेड की कार्रवाई की के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आईटी की टीम को रेड में क्या क्या मिला.

चौथे दिन भी जारी बिल्डरों के ठिकानों में छापेमारी, असुरक्षित लोन के जरिए की जा रही थी टैक्स चोरी
IT Raid In chhattisgarh: रायपुर और रायगढ़ में कारोबारी अजय सिंघल के घर आईटी का छापा
इनकम टैक्स की रेड पड़ती है तो सरकार को विचलित नहीं होना चाहिए: अनुराग सिंह ठाकुर

अजय चौहान के ठिकानों पर कार्रवाई

दुर्ग: बीते दिनों दिनों से शहर के जाने माने बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है. आईटी की टीम बिल्डर के घर और रिसोर्ट सहित टॉकीज के दफ्तरों के कागजात खंगाल रही है. बिल्डर अजय चौहान के मध्य प्रदेश के ठिकानों को भी टीम रेड कर चेक कर रही है. आईटी की करीब 15 लोगों की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. सूत्रों की मानें तो आईटी की टीम को अबतक 17 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं जो अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. हालाकि अभी इस बारे में आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है.

15 लोगों की टीम ने दी थी दबिश: बिल्डर अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में शादी का समारोह था. शादी का समारोह जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर वहां पहुंच गए. शादी समारोह में शामिल लोगों को लगा कि ये बारात वाले लोग हैं. जैसे ही लोगों को खबर लगी की इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो मौके पर हंगामा मच गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने मौके पर बिल्डर अजय चौहान के कर्मचारियों को बुलाया और पूछताछ शुरु कर दी.

कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कर लिए: आरोप है कि रेड के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने पास रख लिए. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बिल्डर अजय चौहान एक बड़ा नाम है. नेताओं से लेकर आईएएस अफसरों के बीच भी अजय चौहान की अच्छी पैठ रही है. रेड की कार्रवाई की के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आईटी की टीम को रेड में क्या क्या मिला.

चौथे दिन भी जारी बिल्डरों के ठिकानों में छापेमारी, असुरक्षित लोन के जरिए की जा रही थी टैक्स चोरी
IT Raid In chhattisgarh: रायपुर और रायगढ़ में कारोबारी अजय सिंघल के घर आईटी का छापा
इनकम टैक्स की रेड पड़ती है तो सरकार को विचलित नहीं होना चाहिए: अनुराग सिंह ठाकुर
Last Updated : Feb 3, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.