दुर्ग: बीते दिनों दिनों से शहर के जाने माने बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है. आईटी की टीम बिल्डर के घर और रिसोर्ट सहित टॉकीज के दफ्तरों के कागजात खंगाल रही है. बिल्डर अजय चौहान के मध्य प्रदेश के ठिकानों को भी टीम रेड कर चेक कर रही है. आईटी की करीब 15 लोगों की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. सूत्रों की मानें तो आईटी की टीम को अबतक 17 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं जो अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. हालाकि अभी इस बारे में आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है.
15 लोगों की टीम ने दी थी दबिश: बिल्डर अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में शादी का समारोह था. शादी का समारोह जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर वहां पहुंच गए. शादी समारोह में शामिल लोगों को लगा कि ये बारात वाले लोग हैं. जैसे ही लोगों को खबर लगी की इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो मौके पर हंगामा मच गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने मौके पर बिल्डर अजय चौहान के कर्मचारियों को बुलाया और पूछताछ शुरु कर दी.
कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कर लिए: आरोप है कि रेड के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने पास रख लिए. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बिल्डर अजय चौहान एक बड़ा नाम है. नेताओं से लेकर आईएएस अफसरों के बीच भी अजय चौहान की अच्छी पैठ रही है. रेड की कार्रवाई की के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आईटी की टीम को रेड में क्या क्या मिला.