दौसा. जिले के बांदीकुई शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों ने शहरवासियों की नींद हराम कर दी है. चोर पुलिस की गश्त प्रणाली को खुले आम चुनौती दे रहे हैं. बीती रात चोर एक और कपड़े की दुकान के पहली मंजिल का शटर तोड़कर लाखों का माल पार कर ले गए. दुकान मालिक किसी काम से दुकान की पहली मंजिल पर गया तब उसे शटर टूटा मिला. अंदर सामान बिखरा था.
थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि बीती रात कुछ चोर उजनीवाल क्लाथ सेंटर में शटर तोड़कर दुकान में घुस गए. चोरों ने दुकान से मनपसंद की साड़ियां, राजपूती बेस और ब्रांड के कपड़ों के बंडल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. दुकानदार के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपए है.
पढें: भगवान के घर चोरों ने बोला धावा, नगदी आभूषण किए पार, वारदात CCTV में कैद
खाली प्लॉट से घुसे चोर: थाना प्रभारी ने बताया कि कपड़े की दुकान के पीछे एक खाली प्लॉट में दुकान की ओर जाने के लिए लोहे की सीढ़ी लगी हुई है. चोर इसी रास्ते से दुकान में घुसा है. दुकान मालिक महेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह नियत समय पर मंगलवार को भी सुबह दुकान पर आया और खोलकर बैठ गया. उसे चोरी का पता तब लगा जब वह किसी काम से दुकान में बने फर्स्ट फ्लोर पर गया. वहां उसे शटर टूटा हुआ मिला. इसके बाद उसे चोरी की घटना का पता चला. चोरी की वारदात की सूचना के बाद बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया. बांदीकुई थाना प्रभारी मलिक ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
सामान लेकर भागता नजर आया चोर: थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी का सामान लेकर भागता नजर आया. ऐसे में अज्ञात चोर को चिन्हित कर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
20 दिन में 4 वारदात: शहर में पिछले दिनों से बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद पुलिस भी परेशान नजर आ रही है. दरअसल, 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बांदीकुई शहर में 4 चोरी की वारदात हो चुकी है. हर चोरी में एक ही तरीका अपनाया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई. किराएदारों की सूची तैयार होगी: थाना प्रभारी मलिक ने बताया कि शहर में हो रही चोरियों के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए शहर में किराए पर कमरा लेकर रह रहे लोगों का पुलिस सत्यापन करवाया जाएगा. साथ ही यहां रहने वाले बाहरी लोगों की जानकारी जुटाकर संदिग्धों को पहचान की जाएगी.