ETV Bharat / state

कोलकाता डॉक्टर केस और हजारीबाग में चिकित्सक से मारपीट पर आईएमए गंभीर, डॉक्टर्स करेंगे कार्य बहिष्कार - Doctor strike - DOCTOR STRIKE

Incident of assault on a doctor in Hazaribag. कोलकाता डॉक्टर केस को लेकर पूरे देश में उबाल है. ऐसे में हजारीबाग में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को लेकर आईएमए गंभीर नजर आ रहा है. इसको लेकर शनिवार को चिकित्सक कार्य बहिष्कार करेंगे.

Incident of assault on a doctor at Sheikh Bhikhari Medical College Hospital in Hazaribag
हजारीबाग में चिकित्सकों का प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 6:10 PM IST

हजारीबागः आईएमए (Indian Medical Association) ने शनिवार को पूरे देश भर में सरकारी व निजी अस्पतालों में हड़ताल में जाने का फैसला लिया है. हजारीबाग झासा के सचिव डॉ. राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था. वहीं अब हजारीबाग में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई है. इन दोनों घटना का संयुक्त रूप से विरोध करते हुए फैसला लिया गया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः हजारीबाग में चिकित्सक से मारपीट पर डॉक्टर्स करेंगे कार्य बहिष्कार (ETV Bharat)

झासा के हजारीबाग सचिव डॉक्टर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हजारीबाग में जो घटना घटी है यह भी बेहद निंदनीय है. चिकित्सकों को सुरक्षित वातावरण नहीं मिल रहा है. आईएमए को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. आईएमए ने यह फैसला लिया है शनिवार को सरकारी व निजी अस्पतालों में हड़ताल में रहेंगे. पहले कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल में जाने का ऐलान किया गया था लेकिन अब हड़ताल करने के दो कारण हैं. आईएमए ने भी इस घटना का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवा बाधित रहेंगी.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद भी हजारीबाग जिला प्रशासन सचेत नहीं हुआ है. यहां भी चिकित्सकों के साथ मारपीट की गई. आईएमए ने सभी राज्यों की अपनी शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार शाम वर्चुअल मीटिंग कर शनिवार को देश भर के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी हड़ताल करने का फैसला लिया है. इसलिए शनिवार को सुबह छह बजे से निजी अस्पतालों में भी डाक्टर 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से मारपीट

हजारीबाग में डॉ. सोमा उरांव के साथ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज गणेश राम (मृतक) के परिजन ने मारपीट की. परिजनों ने चिकित्सक के दांत तोड़ दिये और उनका गला भी दबाने की कोशिश की गई. बड़ी मुश्किल से वे वहां से जाने बचा कर भाग पाए. इस घटना के विरोध में पूरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी कार्य बहिष्कार कर दिया. कार्य बहिष्कार करने पर इसका बुरा असर स्वास्थ्य सेवा पर भी पड़ रहा है. लगभग आधा दर्जन से अधिक मरीजों को वापस कर दिया गया. ऐसे में कई चिकित्सक निजी अस्पताल में भी जाकर इलाज कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - Doctor Assaulted In Hazaribag

इसे भी पढ़ें- कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, सुरक्षा की मांग पर धनबाद एसएनएमएमसीएच में बेमियादी हड़ताल - Doctors strike

इसे भी पढे़ं- शनिवार को 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर जाएंगे देश भर के डॉक्टर्स, रिम्स में आज जूनियर डॉक्टर्स करेंगे नुक्कड़ नाटक - Junior doctors of RIMS

हजारीबागः आईएमए (Indian Medical Association) ने शनिवार को पूरे देश भर में सरकारी व निजी अस्पतालों में हड़ताल में जाने का फैसला लिया है. हजारीबाग झासा के सचिव डॉ. राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था. वहीं अब हजारीबाग में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई है. इन दोनों घटना का संयुक्त रूप से विरोध करते हुए फैसला लिया गया है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः हजारीबाग में चिकित्सक से मारपीट पर डॉक्टर्स करेंगे कार्य बहिष्कार (ETV Bharat)

झासा के हजारीबाग सचिव डॉक्टर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हजारीबाग में जो घटना घटी है यह भी बेहद निंदनीय है. चिकित्सकों को सुरक्षित वातावरण नहीं मिल रहा है. आईएमए को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. आईएमए ने यह फैसला लिया है शनिवार को सरकारी व निजी अस्पतालों में हड़ताल में रहेंगे. पहले कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल में जाने का ऐलान किया गया था लेकिन अब हड़ताल करने के दो कारण हैं. आईएमए ने भी इस घटना का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवा बाधित रहेंगी.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद भी हजारीबाग जिला प्रशासन सचेत नहीं हुआ है. यहां भी चिकित्सकों के साथ मारपीट की गई. आईएमए ने सभी राज्यों की अपनी शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार शाम वर्चुअल मीटिंग कर शनिवार को देश भर के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी हड़ताल करने का फैसला लिया है. इसलिए शनिवार को सुबह छह बजे से निजी अस्पतालों में भी डाक्टर 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से मारपीट

हजारीबाग में डॉ. सोमा उरांव के साथ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज गणेश राम (मृतक) के परिजन ने मारपीट की. परिजनों ने चिकित्सक के दांत तोड़ दिये और उनका गला भी दबाने की कोशिश की गई. बड़ी मुश्किल से वे वहां से जाने बचा कर भाग पाए. इस घटना के विरोध में पूरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी कार्य बहिष्कार कर दिया. कार्य बहिष्कार करने पर इसका बुरा असर स्वास्थ्य सेवा पर भी पड़ रहा है. लगभग आधा दर्जन से अधिक मरीजों को वापस कर दिया गया. ऐसे में कई चिकित्सक निजी अस्पताल में भी जाकर इलाज कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - Doctor Assaulted In Hazaribag

इसे भी पढ़ें- कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, सुरक्षा की मांग पर धनबाद एसएनएमएमसीएच में बेमियादी हड़ताल - Doctors strike

इसे भी पढे़ं- शनिवार को 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर जाएंगे देश भर के डॉक्टर्स, रिम्स में आज जूनियर डॉक्टर्स करेंगे नुक्कड़ नाटक - Junior doctors of RIMS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.