ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में मिर्जापुर वेब सीरीज जैसी वारदात, बहुत गुंडा बनते हो बोलकर युवक का किया मर्डर, सात आरोपी गिरफ्तार - Mayur Jasuja murder - MAYUR JASUJA MURDER

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आठ लोगों ने शनिवार को मयूस जसूजा ऊर्फ पीयूष सिंधी नाम के शख्स की हत्या कर दी. केस में दो दिनों के बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

MAYUR JASUJA MURDER
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में युवक को काट डाला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 4:55 PM IST

मनेंद्रगढ़ में खूनी वारदात (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शनिवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आठ लोगों ने मिलकर एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. मयूर जसूजा उर्फ पीयूष सिंधी नाम के शख्स को आठों आरोपियों ने चाकूओं से गोद डाला. इस घटना में मयूर की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है.

Murder of Mayur Jasuja
मनेंद्रगढ़ में खौफनाक मर्डर (ETV BHARAT)

बहुत गुंडा बनते हो बोलकर चाकुओं से किया वार: शनिवार की रात को मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा बिजली ऑफिस के पास एक साठ आठ लोगों ने मयूस जसूजा उर्फ पीयूष सिंधी को घेर लिया. उसके बाद उसके ऊपर चाकूओं से लगातार वार करना शुरू कर दिया. इस हमले में शुभम तिवारी और फैजल खान ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसके साथ भी हमलावरों ने मारपीट की. चाकूओं से वार की इस घटना में मयूर जसूजा की मौत हो गई.

सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस मयूर जसूजा मर्डर केस में लगातार कार्रवाई कर रही थी. मंगलवार को इस वारदात के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रशेखर यादव, अरुण कुमार केंवट, प्रकाश रजक, करण सिंह और मुलायम सिंह शामिल है. जबकि निखिल नाम का आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू और बाइक को जब्त किया है. घटना का मुख्य आरोपी नाबालिग है. जिसे बाल न्यायलय में पेश किया जा रहा है.

इस घटना में यह भी खुलासा हुआ है कि मयूर जसूजा का आरोपियों के साथ पहले भी विवाद हुआ था. मामला थाने भी पहुंचा था. उसके बाद पुलिस ने दोनों गुटों को समझाइस दी थी. बावजूद इसके यह मामला नहीं सुलटा और मैटर बढ़ गया. जिसकी वजह से यह घटना हुई.

लिव इन में रहने वाले कपल ने हनी ट्रैप में फंसाकर ली वसीम की जान, 17 टुकड़ों में मिली थी लाश

जगदलपुर डबल मर्डर: बड़ा भाई ना शादी कर रहा था ना प्रॉपर्टी बांट रहा था, इस कुंठा में छोटे भाई ने की मां और भाई की हत्या

कोरबा मर्डर केस: रांची का युवक सऊदी से दिल्ली आया फिर 17 टुकड़ों में मिली लाश, कातिलों में एक महिला भी

मनेंद्रगढ़ में खूनी वारदात (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शनिवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आठ लोगों ने मिलकर एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. मयूर जसूजा उर्फ पीयूष सिंधी नाम के शख्स को आठों आरोपियों ने चाकूओं से गोद डाला. इस घटना में मयूर की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है.

Murder of Mayur Jasuja
मनेंद्रगढ़ में खौफनाक मर्डर (ETV BHARAT)

बहुत गुंडा बनते हो बोलकर चाकुओं से किया वार: शनिवार की रात को मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा बिजली ऑफिस के पास एक साठ आठ लोगों ने मयूस जसूजा उर्फ पीयूष सिंधी को घेर लिया. उसके बाद उसके ऊपर चाकूओं से लगातार वार करना शुरू कर दिया. इस हमले में शुभम तिवारी और फैजल खान ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसके साथ भी हमलावरों ने मारपीट की. चाकूओं से वार की इस घटना में मयूर जसूजा की मौत हो गई.

सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस मयूर जसूजा मर्डर केस में लगातार कार्रवाई कर रही थी. मंगलवार को इस वारदात के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रशेखर यादव, अरुण कुमार केंवट, प्रकाश रजक, करण सिंह और मुलायम सिंह शामिल है. जबकि निखिल नाम का आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू और बाइक को जब्त किया है. घटना का मुख्य आरोपी नाबालिग है. जिसे बाल न्यायलय में पेश किया जा रहा है.

इस घटना में यह भी खुलासा हुआ है कि मयूर जसूजा का आरोपियों के साथ पहले भी विवाद हुआ था. मामला थाने भी पहुंचा था. उसके बाद पुलिस ने दोनों गुटों को समझाइस दी थी. बावजूद इसके यह मामला नहीं सुलटा और मैटर बढ़ गया. जिसकी वजह से यह घटना हुई.

लिव इन में रहने वाले कपल ने हनी ट्रैप में फंसाकर ली वसीम की जान, 17 टुकड़ों में मिली थी लाश

जगदलपुर डबल मर्डर: बड़ा भाई ना शादी कर रहा था ना प्रॉपर्टी बांट रहा था, इस कुंठा में छोटे भाई ने की मां और भाई की हत्या

कोरबा मर्डर केस: रांची का युवक सऊदी से दिल्ली आया फिर 17 टुकड़ों में मिली लाश, कातिलों में एक महिला भी

Last Updated : Jul 16, 2024, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.