मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शनिवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आठ लोगों ने मिलकर एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. मयूर जसूजा उर्फ पीयूष सिंधी नाम के शख्स को आठों आरोपियों ने चाकूओं से गोद डाला. इस घटना में मयूर की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है.
बहुत गुंडा बनते हो बोलकर चाकुओं से किया वार: शनिवार की रात को मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा बिजली ऑफिस के पास एक साठ आठ लोगों ने मयूस जसूजा उर्फ पीयूष सिंधी को घेर लिया. उसके बाद उसके ऊपर चाकूओं से लगातार वार करना शुरू कर दिया. इस हमले में शुभम तिवारी और फैजल खान ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसके साथ भी हमलावरों ने मारपीट की. चाकूओं से वार की इस घटना में मयूर जसूजा की मौत हो गई.
सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस मयूर जसूजा मर्डर केस में लगातार कार्रवाई कर रही थी. मंगलवार को इस वारदात के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रशेखर यादव, अरुण कुमार केंवट, प्रकाश रजक, करण सिंह और मुलायम सिंह शामिल है. जबकि निखिल नाम का आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू और बाइक को जब्त किया है. घटना का मुख्य आरोपी नाबालिग है. जिसे बाल न्यायलय में पेश किया जा रहा है.
इस घटना में यह भी खुलासा हुआ है कि मयूर जसूजा का आरोपियों के साथ पहले भी विवाद हुआ था. मामला थाने भी पहुंचा था. उसके बाद पुलिस ने दोनों गुटों को समझाइस दी थी. बावजूद इसके यह मामला नहीं सुलटा और मैटर बढ़ गया. जिसकी वजह से यह घटना हुई.