पटना: अब दीघा से गायघाट और कृष्णा घाट तक आना-जाना आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जेपी गंगा पथ के गाय घाट पर कृष्णा घाट कनेक्टिविटी और अपरैंप कनेक्टिविटी का लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे.
मरीन ड्राइव नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जेपी गंगा पथ यानी गंगा मरीन ड्राइव ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर जेपी गंगा पथ का निर्माण होना है. गंगा के किनारे बन रहे इस पथ में अब तक दीघा से कंगन घाट तक 17 किलोमीटर का जेपी गंगा पथ आवागवन शुरू है. दीदारगंज तक अगले साल के शुरुआत में बनकर तैयार हो जाएगा. कोईलवर तक इसके विस्तार को लेकर भी काम हो रहा है. डीपीआर बनाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.
मोकामा तक जेपी गंगा पथ को बढ़ाने का निर्देश: जेपी गंगा पथ 90 किलो मीटर में निर्माण होना है. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा तक जेपी गंगा पथ को बढ़ाने का निर्देश दिया है. मोकामा से आरा-कोईलवर तक केवल पटना के लोगों को बल्कि गंगा के उस पार जाने में भी काफी सहूलियत होगी.
काम के धीमी गति पर जताई थी नाराजगी: जुलाई में कंगन घाट तक जेपी गंगा पथ के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर नाराजगी भी जताई थी. सीएम ने अधिकारियों से यहां तक कहा था कि क्या काम समय पर पूरा करने के लिए आपका पैर पकड़ लें, उनका ये बयान काफी चर्चा में भी रहा था.
ये भी पढ़ें:
JP Ganga Path: मुख्यमंत्री ने तीसरे फेज के काम का किया निरीक्षण, कहा- 'अंड-बंड बोलते हैं भाजपा नेता'
Bihar News: नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का निर्देश