पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पंचायती राज विभाग के 7160 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम 2615 पंचायत सरकार भवन और राज पंचायत संसाधन केंद्र सोनपुर के भवन का शिलान्यास करेंगे. 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्रों और 65 पंचायत सरकार भवन ई ग्राम कचहरी कोट मैनेजमेंट सिस्टम और जिला परिषद पोर्टल का उद्घाटन भी करेंगे.
कौन-कौन रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद?: कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में आयोजित किया गया है.
श्री @NitishKumar, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों से पंचायती राज विभाग अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम।
— Panchayati Raj Department, GoB (@PRD_Bihar) October 23, 2024
🗓️24.10.2024
🕚11:00 AM
📌संकल्प, पटना@mopr_goi@kedarguptain@IPRDBihar@Anand_IAS2013#BiharPanchayatiRajDept pic.twitter.com/KVYXgTT0Tu
विभागीय कार्य में आएगी पारदर्शिता: पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के अनुसार ग्राम कचहरी में ई कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने से आवेदन से लेकर निर्णय तक में पारदर्शिता होगी. लोग आवेदन की तिथि से लेकर निर्णय आदि को वेबसाइट पर आसानी से देख सकेंगे. दोनों पक्षों की बात से लेकर निर्णय का रिकॉर्ड भी रहेगा. इसके साथ जिला परिषद का पोर्टल भी लॉन्च होने से भी लोगों को कई तरह की सुविधा प्राप्त हो जाएगी.
योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास में तेजी: इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. एक दिन पहले ही सीएम ने सुपौल में विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. 2025 विधानसभा चुनाव से पहले नियुक्ति पत्र बांटने के साथ ही विकास योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास का कार्यक्रम भी जोर पकड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
बिहार ने रचा इतिहास, एक साथ 3 ट्रांसजेंडर बने दारोगा, CM नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र
पटना में बनने जा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, BCCI से करार, जानें क्या होगी खासियत
लंबे समय बाद JDU कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, 10 मिनट में ही वापस CM आवास लौट गये