गोड्डा: लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में नेता जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो लोगों की नजर में आ सकें. फिलहाल गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भी योजनाओं की झड़ी लगी हुई है. गोड्डा की जनता को सौगात पर सौगात मिल रही है.
पिछले 10 से 12 दिनों के अंदर गोड्डा से कई ट्रेनों का परिचालन और ठहराव शुरू हो गया है. अस्पताल का शिलान्यास हो चुका है, गोड्डा स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास हो चुका है, नई रेलवे लाइन का उद्घाटन हो चुका है. इसके अलावा अन्य छोटी-छोटी योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है. इसकी एक वजह लोकसभा चुनाव भी माना जा रहा है क्योंकि आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है. जिसके बाद ये सभी काम बंद हो जाएंगे.
कई ट्रेनों की हुई शुरुआत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सबसे पहले 24 फरवरी को गोड्डा स्टेशन से गोमतीनगर लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए कारगर साबित होगी. इस दौरान गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि जल्द ही गोड्डा स्टेशन को जंक्शन के रूप में विकसित किया जायेगा.
इसके बाद 29 फरवरी को भागलपुर स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव गोड्डा से शुरू किया गया. 29 की रात आठ बजे जब यह पहली बार गोड्डा पहुंची तो यात्रियों के स्वागत के लिए सांसद निशिकांत अपनी टीम के साथ गोड्डा में मौजूद थे.
इसके बाद 1 मार्च को मोहनपुर-हंसडीहा से देवघर तक नई रेल लाइन शुरू की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान गोड्डा सांसद खुद मोहनपुर स्टेशन पर मौजूद थे.
संथाल के सबसे बड़े अस्पताल का शिलान्यास
फिर 5 मार्च को गोड्डा के महगामा में 300 बेड वाले संथाल के सबसे बड़े अस्पताल का शिलान्यास किया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इसका शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद रहीं. इसे लेकर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस 300 बेड के अस्पताल की मंजूरी 2012 में ही यूपीए 2 की सरकार ने दे दी थी. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार और झारखंड में पूर्व की रघुवर सरकार ने इसे धरातल पर नहीं उतरने दिया. लेकिन जब महागठबंधन की सरकार आई तो हमने कोशिश की और आखिरकार इसका शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में इसका लोकार्पण कर लिया जाएगा.
देवघर से गोड्डा के लिए नई पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत
फिर 6 मार्च को देवघर से गोड्डा के लिए नई पैसेंजर ट्रेन शुरू की गयी. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने खुद पैसेंजर ट्रेन से यात्रा की. उसी दिन शाम चार बजे सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल और पूर्व विधायक अशोक भगत ने आम लोगों के लिए विशेष आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जल्द ही एक-दो दिन में रेल मंत्री नवगछिया से गंगा ब्रिज होते हुए बटेश्वर तक नई रेल लाइन की घोषणा करने वाले हैं. ऐसे में अगले 2029 के चुनाव में वह देवघर से सीधे बटेश्वर स्थान गोड्डा होते हुए ट्रेन से अपने गांव भवानीपुर जायेंगे.
सांसद के अलावा कांग्रेस से टिकट की दावेदार दीपिका पांडे सिंह और विधायक प्रदीप यादव भी अपने क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: देवघर से गोड्डा पैसेंजर ट्रेन की हुई शुरुआत, सांसद निशिकांत दुबे ट्रेन से पहुंचे गोड्डा, कहा- यही है मोदी की गारंटी
यह भी पढ़ें: सीएम ने 24 हजार से ज्यादा लोगों को दी अबुआ आवास की सौगात, तीन जिलों के लाभुकों के बीच बांटे स्वीकृति पत्र