फतेहाबाद: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज फिर से हरियाणा के दौरे पर हैं. वे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उनका ये दूसरा कार्यक्रम है. हरियाणा में जनसभा को संबोधित करने के लिए अमित शाह फतेहाबाद के टोहाना में पहुंचे, जहां उन्होंने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. उनके साथ मंच पर स्वामी सुमेधानंद, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी थे.
गोहाना और मिर्चपुर कांड का किया जिक्र: गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पहले की सरकारों में परिवारवाद हावी रहता था, पहली बार ऐसी सरकार आई है, जिसने विकास पर ही फोकस किया. 2005 में गोहाना कांड और 2010 में मिर्चपुर कांड हुआ, तब कांग्रेस की सरकार थी. जाहिर है, कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है.
बीते 10 वर्षों में हरियाणा भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी से मुक्त होकर, विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। टोहाना की जनसभा में अपने बहनों-भाइयों से संवाद कर रहा हूँ। https://t.co/O7l2bGUiAg
— Amit Shah (@AmitShah) September 23, 2024
बाबा साहब को कांग्रेस ने नहीं दिया भारत रत्न : अमित शाह ने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं, दलितों का आरक्षण छीन लेंगे. मैं बोलता हूं जब तक भाजपा है, एससी और ओबीसी का आरक्षण जारी रहेगा. कांग्रेस ने तो बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया था.
इसे भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान
10 साल तक हमने यहां हर गांव का विकास किया है।
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 23, 2024
अगले 5 साल के लिए फिर आशीर्वाद दीजिए, ऊपर मोदी जी आ गए हैं, नीचे भी भाजपा की सरकार बना दीजिए।
ये डबल इंजन सरकार हरियाणा को देश का नंबर 1 राज्य बनाएगी।
- श्री @AmitShah pic.twitter.com/lu1xwLY0dw
370 अब कभी वापस नहीं आएगी: शाह ने अपनी रैली में भारतीय सेना का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू की है. जवान इसकी मांग कर रहे थे. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि हम धारा 370 को वापस लाएंगे. लेकिन सुन लो राहुल, 370 कभी वापस नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा किसानों की जमीन छीनकर दामाद को दी है.
1984 दंगों की दिलाई याद : उन्होंने राहुल गांधी के सिखों वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ी पहनने की स्वतंत्रता नहीं है. राहुल बाबा कौनसे भारत में रहते हैं. आपने हमेशा सिखों का अपमान किया. 1984 के दंगों में दिल्ली में हजारों सिख मारे गए, तब कांग्रेस की सरकार थी. राहुल को गुरुद्वारा जाकर मांफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस एसएसपी-एमएसपी करती रहती है, लेकिन कांग्रेस के नेता को एमएसपी का फुल फार्म भी पता नहीं है. हरियाणा में सबसे ज्यादा फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है.