ETV Bharat / state

शादी के सीजन में रिटेल व्यापार में 5.5 लाख करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान - शादी सीजन में CAIT का अनुमान

wedding season Estimated business : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस शादी सीजन में 5.5 लाख करोड़ रुपए रिटेल व्यापार का अनुमान लगाया है. कैट का कहना है कि इस सीजन में अकेले दिल्ली में ही 1.5 लाख करोड़ के व्यापार होने की उम्मीद है.

शादी सीजन में 5.5 लाख करोड़ रुपए का व्यापार
शादी सीजन में 5.5 लाख करोड़ रुपए का व्यापार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 4:29 PM IST

शादी सीजन में 5.5 लाख करोड़ रुपए का व्यापार

नई दिल्ली: देश का रिटेल व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जो इस बात से स्पष्ट होता है कि 15 जनवरी से शुरू हुए वर्तमान शादी सीजन में आगामी 15 जुलाई तक एक अनुमान के अनुसार इस अवधि के दौरान देश भर में लगभग 42 लाख विवाह होंगे. जिससे विवाह संबंधित खरीदारी और सेवाओं के माध्यम से लगभग 5.5 लाख करोड़ रुपए की धन राशि देश भर के बाजारों में आएगी. यह आंकलन कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने करते हुए कहा कि शादियों से संबंधित सामान की खरीद और विभिन्न सेवाएं प्राप्त करने द्वारा यह बड़ी राशि देश के बाजारों में प्रवाहित होगी.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले वर्ष डेस्टिनेशन शादियों को विदेशों के स्थान पर देश में ही करने की अपील का बड़ा असर लोगों पर पड़ा है. और यही कारण है कि देश के विभिन्न राज्यों में डेस्टिनेशन शादियां आयोजित करने वाले सभी स्थान आगामी जुलाई तक पूरी तरह बुक हैं. पिछले साल, 14 दिसंबर को समाप्त हुए विवाह सीजन में लगभग 35 लाख विवाह हुए थे, जिनके खर्च का अनुमान 4.25 लाख करोड़ था. इसके मुकाबले 5.5 लाख करोड़ रुपये का अनुमान अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि इस विवाह सीजन के दौरान अनुमान है कि लगभग 5 लाख विवाह की प्रति विवाह लागत 3 लाख होगी, जबकि लगभग 10 लाख विवाह की प्रति विवाह की लागत लगभग 6 लाख होगी. इसके अतिरिक्त 10 लाख विवाहों की अनुमानित लागत प्रति विवाह 10 लाख होगी, वहीं 10 लाख विवाह की लागत 15 लाख प्रति विवाह होगी. जबकि, 6 लाख विवाह 25 लाख की लागत से होना अपेक्षित है. इसके अलावा 60 हजार विवाह जिनकी लागत प्रति विवाह 50 लाख होगी, और 40 हजार विवाह जिनकी लागत 1 करोड़ से अधिक होगी. समग्र रूप से, इस छह महीने के दौरान, विवाह संबंधित खरीदारियों एवं सेवाओं के ज़रिये लगभग 5.5 लाख करोड़ के व्यापार का अनुमान है.

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विवाह सीजन के दौरान मुख्य रूप से जिन सामान में ज्यादा व्यापार होता है, उनमें घर की मरम्मत और पेंटिंग में काफी व्यवसाय होता है. इसके अलावा आभूषण, साड़ी, लहंगा-चुनरी, फर्नीचर, रेडिमेड कपड़े, कपड़े, जूते, विवाह और शुभकार्य कार्ड, सूखे मेवे, मिठाई, फल, पूजा वस्त्र, किराना, अनाज, सजावटी वस्त्र, घर की सजावट, इलेक्ट्रिकल यूटिलिटीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, और विभिन्न उपहार आइटम आदि की मांग सबसे अधिक होती है. इनको शादी सीजन में बड़ा व्यापार मिलने की बड़ी उम्मीद है.

खंडेलवाल ने कहा कि शादियों के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, ओपन लॉन, समुदाय केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्महाउस, और विभिन्न अन्य विवाह स्थलों को दिल्ली सहित पूरे देश में पूरी तरह से बुक कर लिया गया है. हर विवाह की खरीदारी के अलावा टेंट डेकोरेशन, विवाह स्थल की सजावट, फूलों की सजावट, क्रोकरी, केटरिंग सेवाएं, यात्रा सेवाएं, कैब सेवाएं, पेशेवर स्वागत समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड, संगीत कलाकार , डीजे सेवाएं, विवाह बारात के लिए घोड़े,बग्घी,लाइट,ढोल, ताशे, नफीरी, शहनाई सहित अनेक अन्य सेवाओं को भी बड़ा व्यापार मिलता है.

ये भी पढ़ें : शादी सीजन के कारण SUV की मांग में आई तेजी, जनवरी में बढ़ी बिक्री- FADA

इसके अतिरिक्त, विवाह सामग्रियों और उपहार आइटम की पैकेजिंग तथा इवेंट मैनेजमेंट शादियों के सीजन के लिए एक बड़े व्यापार के रूप में स्थापित हुए हैं. ध्यान देने योग्य है कि विवाह सीजन में सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लोगों को रोज़गार भी मिलता है .

ये भी पढ़ें : शादियों का सीजन: फूल और बैंड वालों का काम फिर चमका

शादी सीजन में 5.5 लाख करोड़ रुपए का व्यापार

नई दिल्ली: देश का रिटेल व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जो इस बात से स्पष्ट होता है कि 15 जनवरी से शुरू हुए वर्तमान शादी सीजन में आगामी 15 जुलाई तक एक अनुमान के अनुसार इस अवधि के दौरान देश भर में लगभग 42 लाख विवाह होंगे. जिससे विवाह संबंधित खरीदारी और सेवाओं के माध्यम से लगभग 5.5 लाख करोड़ रुपए की धन राशि देश भर के बाजारों में आएगी. यह आंकलन कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने करते हुए कहा कि शादियों से संबंधित सामान की खरीद और विभिन्न सेवाएं प्राप्त करने द्वारा यह बड़ी राशि देश के बाजारों में प्रवाहित होगी.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले वर्ष डेस्टिनेशन शादियों को विदेशों के स्थान पर देश में ही करने की अपील का बड़ा असर लोगों पर पड़ा है. और यही कारण है कि देश के विभिन्न राज्यों में डेस्टिनेशन शादियां आयोजित करने वाले सभी स्थान आगामी जुलाई तक पूरी तरह बुक हैं. पिछले साल, 14 दिसंबर को समाप्त हुए विवाह सीजन में लगभग 35 लाख विवाह हुए थे, जिनके खर्च का अनुमान 4.25 लाख करोड़ था. इसके मुकाबले 5.5 लाख करोड़ रुपये का अनुमान अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि इस विवाह सीजन के दौरान अनुमान है कि लगभग 5 लाख विवाह की प्रति विवाह लागत 3 लाख होगी, जबकि लगभग 10 लाख विवाह की प्रति विवाह की लागत लगभग 6 लाख होगी. इसके अतिरिक्त 10 लाख विवाहों की अनुमानित लागत प्रति विवाह 10 लाख होगी, वहीं 10 लाख विवाह की लागत 15 लाख प्रति विवाह होगी. जबकि, 6 लाख विवाह 25 लाख की लागत से होना अपेक्षित है. इसके अलावा 60 हजार विवाह जिनकी लागत प्रति विवाह 50 लाख होगी, और 40 हजार विवाह जिनकी लागत 1 करोड़ से अधिक होगी. समग्र रूप से, इस छह महीने के दौरान, विवाह संबंधित खरीदारियों एवं सेवाओं के ज़रिये लगभग 5.5 लाख करोड़ के व्यापार का अनुमान है.

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विवाह सीजन के दौरान मुख्य रूप से जिन सामान में ज्यादा व्यापार होता है, उनमें घर की मरम्मत और पेंटिंग में काफी व्यवसाय होता है. इसके अलावा आभूषण, साड़ी, लहंगा-चुनरी, फर्नीचर, रेडिमेड कपड़े, कपड़े, जूते, विवाह और शुभकार्य कार्ड, सूखे मेवे, मिठाई, फल, पूजा वस्त्र, किराना, अनाज, सजावटी वस्त्र, घर की सजावट, इलेक्ट्रिकल यूटिलिटीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, और विभिन्न उपहार आइटम आदि की मांग सबसे अधिक होती है. इनको शादी सीजन में बड़ा व्यापार मिलने की बड़ी उम्मीद है.

खंडेलवाल ने कहा कि शादियों के लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, ओपन लॉन, समुदाय केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्महाउस, और विभिन्न अन्य विवाह स्थलों को दिल्ली सहित पूरे देश में पूरी तरह से बुक कर लिया गया है. हर विवाह की खरीदारी के अलावा टेंट डेकोरेशन, विवाह स्थल की सजावट, फूलों की सजावट, क्रोकरी, केटरिंग सेवाएं, यात्रा सेवाएं, कैब सेवाएं, पेशेवर स्वागत समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड, संगीत कलाकार , डीजे सेवाएं, विवाह बारात के लिए घोड़े,बग्घी,लाइट,ढोल, ताशे, नफीरी, शहनाई सहित अनेक अन्य सेवाओं को भी बड़ा व्यापार मिलता है.

ये भी पढ़ें : शादी सीजन के कारण SUV की मांग में आई तेजी, जनवरी में बढ़ी बिक्री- FADA

इसके अतिरिक्त, विवाह सामग्रियों और उपहार आइटम की पैकेजिंग तथा इवेंट मैनेजमेंट शादियों के सीजन के लिए एक बड़े व्यापार के रूप में स्थापित हुए हैं. ध्यान देने योग्य है कि विवाह सीजन में सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लोगों को रोज़गार भी मिलता है .

ये भी पढ़ें : शादियों का सीजन: फूल और बैंड वालों का काम फिर चमका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.