ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में वन विभाग की पहल, इस बार 17 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे - plantation campaign in bhilwara - PLANTATION CAMPAIGN IN BHILWARA

वर्षा ऋतु नजदीक आते ही व​न विभाग पौधारोपण की तैयारियों में जुट गया है. विभाग ने इस बार भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए नर्सरियों में पौधे तैयार किए जा रहे हैं.

PLANTATION CAMPAIGN IN BHILWARA
भीलवाड़ा में 17 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे (photo etv bharat bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 10:37 AM IST

17 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

भीलवाड़ा.इस बार वर्षा ऋतु में जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए 17 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग की नर्सरियों में पौधे तैयार हो चुके हैं. भीलवाड़ा के उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि जो पौधे लोगों को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देंगे और पर्यावरण को संरक्षित करेंगे, वही पौधे लगाए जाएंगे. वन विभाग वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने की तैयारी में जुट गया है. भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में विभाग का इस बार 17 लाख से अधिक पौधे लगाने का ल्क्ष्य है.

गर्ग ने बताया कि सरकार ने इस बार सघन पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया है. इसके तहत वन विभाग की भूमि में 5 लाख 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. शेष पौधे शिक्षा विभाग, नगर विकास न्यास, नगर परिषद व पालिकाओं के सहयोग से विशेष मुहिम के तहत चलाए जाएंगे. इस बार अकेले शिक्षा विभाग ही 13 लाख पौधे लगाने की तैयारी कर रहा है. इससे जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा. इस प्रकार जिले में कुल 17 से 18 लाख पौधे में लगाए जाएंगे. इसी के साथ ही विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की ओर से भी अपने स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की पौधरोपण महाभियान की शुरूआत, 7 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे

नर्सरी में तैयार हो रहे छायादार पौधे: उपवन संरक्षक ने बताया कि इस बार हमारी नर्सरी में पर्यावरण को लाभ देने वाले पौधे रौन्ज, करन्ज, बैर, बबूल के साथ ही जनता की रुचि व मांग अनुसार छायादार और फलदार पौधे तैयार किए जा रहे हैं. वन विभाग की ओर से जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार ही पौधे लगाए जाएंगे, ताकि उनके पनपने की संभावनाएं ज्यादा हों.

17 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

भीलवाड़ा.इस बार वर्षा ऋतु में जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए 17 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग की नर्सरियों में पौधे तैयार हो चुके हैं. भीलवाड़ा के उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि जो पौधे लोगों को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देंगे और पर्यावरण को संरक्षित करेंगे, वही पौधे लगाए जाएंगे. वन विभाग वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने की तैयारी में जुट गया है. भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में विभाग का इस बार 17 लाख से अधिक पौधे लगाने का ल्क्ष्य है.

गर्ग ने बताया कि सरकार ने इस बार सघन पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया है. इसके तहत वन विभाग की भूमि में 5 लाख 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. शेष पौधे शिक्षा विभाग, नगर विकास न्यास, नगर परिषद व पालिकाओं के सहयोग से विशेष मुहिम के तहत चलाए जाएंगे. इस बार अकेले शिक्षा विभाग ही 13 लाख पौधे लगाने की तैयारी कर रहा है. इससे जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा. इस प्रकार जिले में कुल 17 से 18 लाख पौधे में लगाए जाएंगे. इसी के साथ ही विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की ओर से भी अपने स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे.

पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की पौधरोपण महाभियान की शुरूआत, 7 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे

नर्सरी में तैयार हो रहे छायादार पौधे: उपवन संरक्षक ने बताया कि इस बार हमारी नर्सरी में पर्यावरण को लाभ देने वाले पौधे रौन्ज, करन्ज, बैर, बबूल के साथ ही जनता की रुचि व मांग अनुसार छायादार और फलदार पौधे तैयार किए जा रहे हैं. वन विभाग की ओर से जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार ही पौधे लगाए जाएंगे, ताकि उनके पनपने की संभावनाएं ज्यादा हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.