ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के बीच पालम बस स्टॉप पर खुले आसमान के नीचे खड़े होने को लोग मजबूर, नहीं है कोई शेड या शेल्टर - Palam bus stop no shade or shelter

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 3:27 PM IST

Palam bus stop no shade or shelter: दिल्ली के पालम इलाके में बस यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. यहां लोग भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे खड़े होने को मजबूर है. बिना शेल्टर वाले स्टैंड पर लोग धूप में बसों का इंतजार कर रहे हैं और प्रशासन से सुध लेने की अपील कर रहे हैं.

पालम बस स्टॉप पर खुले आसमान के नीचे खड़े हो रहे लोग नहीं है शेड या शेल्टर
पालम बस स्टॉप पर खुले आसमान के नीचे खड़े हो रहे लोग नहीं है शेड या शेल्टर (ETV BHARAT)
पालम इलाके में बस यात्रियों को हो रही भारी परेशानी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ तापमान लगातार 50 डिग्री को छूने को बेताब है. वहीं इस भीषण गर्मी में पालम इलाके में बस यात्रियों को बिना शेल्टर वाले स्टैंड पर धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली में लगातार कई दिनों से तापमान बढ़ता जा रहा है.आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं और जमीन पर गर्म लू के थपेड़े से जनता परेशान हो रही है. बस स्टैंड का बोर्ड बिजली के खंभे पर लटका नजर आया, लेकिन बस शेल्टर नजर नहीं आया.

दोपहर के वक्त लोग लू के थपेड़े खा रहे है. अपने आपको कपड़े से कवर किया हुआ है. बस स्टैण्ड पर बस शेल्टर नहीं होने से लोगों को तेज धूप में बस का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में बस के इंतजार में खड़े रहना बस यात्रा को मुसीबत भरा बना रहा है. दिल्ली की गर्मी कहर बरसा रही है. लोगों का कहना है कि बोलने भर के दिए दिल्ली देश की राजधानी है. लेकिन यहां जनता के लिऐ गर्मी से बचने के बस स्टैण्ड तक की कोई सुविधा नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी, भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया ये आदेश

लोगों के अनुसार गर्मी तेज पड़ रही है लेकिन स्टैंड नहीं होने के कारण धूप में खड़ा रहना पड़ता है. जहां पानी की भी कोई सुविधा तक नहीं है. इसलिए लोग सराकर औप प्रशासन से इस बस स्टैंड की सुध लेने की अपील की है. ये हाल उस इलाके का है जहां मंगेपुर का क्षेत्र भी आता है जहां 2 दिन पहले तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. और बढ़ते तापमान के बीच आसमान से धूप कहर बरसा रही हो. ऐसे में सरकार पर सवाल उठना लाजिमी है जो सरकार दिल्ली में बेहतर सुविधाएं देने की बात करते नहीं थकती.

ये भी पढ़ें : कितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो...

पालम इलाके में बस यात्रियों को हो रही भारी परेशानी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ तापमान लगातार 50 डिग्री को छूने को बेताब है. वहीं इस भीषण गर्मी में पालम इलाके में बस यात्रियों को बिना शेल्टर वाले स्टैंड पर धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली में लगातार कई दिनों से तापमान बढ़ता जा रहा है.आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं और जमीन पर गर्म लू के थपेड़े से जनता परेशान हो रही है. बस स्टैंड का बोर्ड बिजली के खंभे पर लटका नजर आया, लेकिन बस शेल्टर नजर नहीं आया.

दोपहर के वक्त लोग लू के थपेड़े खा रहे है. अपने आपको कपड़े से कवर किया हुआ है. बस स्टैण्ड पर बस शेल्टर नहीं होने से लोगों को तेज धूप में बस का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में बस के इंतजार में खड़े रहना बस यात्रा को मुसीबत भरा बना रहा है. दिल्ली की गर्मी कहर बरसा रही है. लोगों का कहना है कि बोलने भर के दिए दिल्ली देश की राजधानी है. लेकिन यहां जनता के लिऐ गर्मी से बचने के बस स्टैण्ड तक की कोई सुविधा नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी, भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया ये आदेश

लोगों के अनुसार गर्मी तेज पड़ रही है लेकिन स्टैंड नहीं होने के कारण धूप में खड़ा रहना पड़ता है. जहां पानी की भी कोई सुविधा तक नहीं है. इसलिए लोग सराकर औप प्रशासन से इस बस स्टैंड की सुध लेने की अपील की है. ये हाल उस इलाके का है जहां मंगेपुर का क्षेत्र भी आता है जहां 2 दिन पहले तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. और बढ़ते तापमान के बीच आसमान से धूप कहर बरसा रही हो. ऐसे में सरकार पर सवाल उठना लाजिमी है जो सरकार दिल्ली में बेहतर सुविधाएं देने की बात करते नहीं थकती.

ये भी पढ़ें : कितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.