ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली के ये बीजेपी नेता AAP में हुए शामिल, गोपाल राय बोले- अभी कारवां आगे बढ़ता रहेगा

Bjp Leaders joined AAP in east Delhi: चुनावी मौसम में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी जाने का सिलसिला जारी है. पूर्वी दिल्ली में बीजेपी छोड़ कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को टिकट देने के बाद ईस्ट दिल्ली से बहुत से युवा AAP में शामिल होना चाहते हैं.

Bjp Leaders joined AAP in east Delhi
Bjp Leaders joined AAP in east Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 19, 2024, 10:51 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी शामिल हो गए. दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बंसल, एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कुमार चौहान और मयूर विहार जिला उपाध्यक्ष रौशन चंद समेत अन्य को पटका व टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी में शामिल किया. ये सभी लोग पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और जनता के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं.

गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली सीट पर दलित समाज से आने वाले कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. इससे प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि 'देश में लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. दिल्ली में हमारे लोकसभा प्रत्यशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा दिया है. पार्टी आगे की रणनीति अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से बना रही है, खासतौर से दिल्ली में इस बार इंडिया गठबंधन की जीत की गारंटी है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम कर रही है. मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है.

बीजेपी पर निशाना: गोपाल राय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को मंथन करने के बाद एक भी ऐसा नेता नहीं मिला, जिसे वो अपना उम्मीदवार बना सके. क्योंकि पूर्वी दिल्ली से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. इसलिए बीजेपी को उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से आयात करके एक पार्षद को यहां उम्मीदवार बनाना पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के बाद युवाओं का पार्टी से जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है और ये कारवां आगे और बढ़ेगा. सभी लोग मिलकर पूर्वी दिल्ली को एक ऐसा सांसद देने में सफल होंगे, जो जमीन से जुड़कर लोगों के लिए काम करेगा और दिल्ली के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाएगा.

त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरौलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में क्रांतिकारी बदलाव करके दिखाए हैं और एक नई राजनीति की शुरूआत की है. इस दौरान पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मयूर विहार फेस एक निवासी दीपक बंसल ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि अरविंद केजरीवाल की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी परिवार में सम्मिलित हो रहा हूं. दीपक बंसल दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं.

वहीं, AAP में शामिल हुए सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी से जुड़कर ऐसा लग रहा है कि जैसे आज मैं आजाद हुआ हूं. अरविंद केजरीवाल की योजनाओं, कामों से प्रभावित होकर आज मैं आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं. AAP में शामिल रौशन चंद बीजेपी युवा मोर्चा के मयूर विहार जिला उपाध्यक्ष रहे हैं. रौशन चंद शाहदरा बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य हैं. ईश्वर चंद साल 2009-10 के दौरान डीयू के देशबंधु कॉलेज के सचिव रह चुके हैं. वो ABVP के मंत्री भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया कमेटी का किया गया पुर्नगठन

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी शामिल हो गए. दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बंसल, एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कुमार चौहान और मयूर विहार जिला उपाध्यक्ष रौशन चंद समेत अन्य को पटका व टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी में शामिल किया. ये सभी लोग पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और जनता के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं.

गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली सीट पर दलित समाज से आने वाले कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. इससे प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि 'देश में लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. दिल्ली में हमारे लोकसभा प्रत्यशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा दिया है. पार्टी आगे की रणनीति अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से बना रही है, खासतौर से दिल्ली में इस बार इंडिया गठबंधन की जीत की गारंटी है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम कर रही है. मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है.

बीजेपी पर निशाना: गोपाल राय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को मंथन करने के बाद एक भी ऐसा नेता नहीं मिला, जिसे वो अपना उम्मीदवार बना सके. क्योंकि पूर्वी दिल्ली से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. इसलिए बीजेपी को उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से आयात करके एक पार्षद को यहां उम्मीदवार बनाना पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के बाद युवाओं का पार्टी से जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है और ये कारवां आगे और बढ़ेगा. सभी लोग मिलकर पूर्वी दिल्ली को एक ऐसा सांसद देने में सफल होंगे, जो जमीन से जुड़कर लोगों के लिए काम करेगा और दिल्ली के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाएगा.

त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरौलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में क्रांतिकारी बदलाव करके दिखाए हैं और एक नई राजनीति की शुरूआत की है. इस दौरान पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मयूर विहार फेस एक निवासी दीपक बंसल ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि अरविंद केजरीवाल की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी परिवार में सम्मिलित हो रहा हूं. दीपक बंसल दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं.

वहीं, AAP में शामिल हुए सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी से जुड़कर ऐसा लग रहा है कि जैसे आज मैं आजाद हुआ हूं. अरविंद केजरीवाल की योजनाओं, कामों से प्रभावित होकर आज मैं आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं. AAP में शामिल रौशन चंद बीजेपी युवा मोर्चा के मयूर विहार जिला उपाध्यक्ष रहे हैं. रौशन चंद शाहदरा बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य हैं. ईश्वर चंद साल 2009-10 के दौरान डीयू के देशबंधु कॉलेज के सचिव रह चुके हैं. वो ABVP के मंत्री भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया कमेटी का किया गया पुर्नगठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.