जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के 12 संसदीय क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को पूरी हो गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं तो वहीं, 7 प्रत्याशियों के 13 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए. नामांकन पत्रों की जांच के बाद सबसे ज्यादा 17 प्रत्याशी जयपुर ग्रामीण से मैदान में है. जबकि सीकर संसदीय क्षेत्र से 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जयपुर शहर और चूरू से 14-14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह से अलवर और नागौर से 10-10, गंगानगर और बीकानेर से 9-9, झुंझुनू से 8, दौसा से 7, भरतपुर से 6 और करौली-धौलपुर से सबसे कम 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
सीटवार प्रत्याशियों की संख्या
- गंगानगर: 9
- बीकानेर: 9
- चूरू: 14
- झुंझुनू : 8
- सीकर : 16
- जयपुर ग्रामीण : 17
- जयपुर: 14
- अलवर : 10
- भरतपुर: 6
- करौली- धौलपुर: 4
- दौसा : 7
- नागौर: 10
इसे भी पढ़ें - राज्यवर्धन राठौड़ बोले- मुझे कैलाश चौधरी में नजर आता है काशी और राम मंदिर - Lok Sabha Elections 2024
30 मार्च तक वापस लिए जा सकेंगे नाम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत 30 मार्च तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसके बाद पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना के बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान दो केंद्रीय मंत्री बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल और अलवर से भूपेंद्र यादव मैदान में हैं. पार्टी ने इस बार चूरू में चेहरा बदलकर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया पर दांव लगाया है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने सीकर से माकपा के अमराराम को मौका दिया है तो नागौर से आरएलपी को साथ देकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. ऐसे में 12 सीटों पर मुकाबला रोचक नजर आ रहा है.
दूसरे चरण में पहले दिन 7 नामांकन : गुरुवार को दूसरे चरण के नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके तहत सात प्रत्याशियों ने 13 नामांकन पत्र दाखिल किए. 13 लोकसभा सीटों के लिए 6 संसदीय क्षेत्र में 7 प्रत्याशियों की ओर से यह नामांकन पत्र पेश किए गए, जबकि अन्य सात लोकसभा क्षेत्र में पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक दो प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. इसके अलावा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक एक प्रत्याशी ने 4 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, जालोर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र के चौधरी, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, चित्तौड़गढ़ से पहचान पीपल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा और कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरूण गोचर ने नामांकन दाखिल किया है.
इसे भी पढ़ें - जोड़-तोड़ कर बना इंडिया गठबंधन, इसके कई नेता जेल में तो कई पर गंभीर आरोप : दीया कुमारी - Lok Sabha Elections 2024
13 सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान : दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी.