ETV Bharat / state

Rajasthan: REET Exam 2021 : 3 साल से फरार चल रही 25 हजार की इनामी आरोपी किरण जाट को पुलिस ने पकड़ा - CASE OF DUMMY CANDIDATE IN REET

2021 की शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में पुलिस ने आरोपी किरण जाट को धर दबोचा है.

आरोपी किरण जाट को पुलिस ने पकड़ा
आरोपी किरण जाट को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2024, 5:12 PM IST

जोधपुर : बालोतरा में 2021 में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी पाने की चाह में पेपर लीक गैंग गिरोह में शामिल हुई किरण जाट तीन साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. जोधपुर रेंज आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने 55 हजार की इनामी वांटेड को जोधपुर के खेड़ापा क्षेत्र से पकड़ा है.

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय किरण जाट बाड़मेर जिले की रहने वाली है. उसको लेकर लगातार हमारी टीम सूचना एकत्र कर रही थी. इसके चलते पिछले दो महीनों से राजस्थान के विभिन्न जिलों बालोतरा, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर, फतेहपुर में लुकाछिपी खेल रही थी. साईक्लोनर टीम के डर से दर-दर भटक रही किरण हर सप्ताह ठिकाना और मोबाइल बदल रही थी. वह कुछ समय पहले जोधपुर के झालामंड के पास रुकी, लेकिन टीम को पता लगते ही वह फरार हो गई. बता दें है कि हाल ही में इसी टीम ने इसी सप्ताह रीट परीक्षा में धांधली की आरोपी भंवरी विश्नोई और संगीता विश्नोई को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

विकास कुमार, आईजी, जोधपुर रेंज (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: रीट 2021 में फर्जीवाड़े की दो इनामी महिला आरोपी गिरफ्तार, एक को पुणे से, दूसरी को सांचौर से भागते हुए पकड़ा

पुरुष मित्र के ठिकाने पर आई तो पकड़ी गई : विकास कुमार ने बताया कि किरण जोधपुर से फतेहपुर (दौसा) चली गई, लेकिन वहां भी टीम की भनक लगी तो वापस भागी. सीकर से अपने पुरूष मित्र के साथ जोधपुर के खेडापा ठिकाने के पास नई जगह खोजने की कवायद में उसे रविवार को टीम ने पकड़ लिया. साईक्लोनर टीम को गच्चा देने के लिए उशने राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा रखी थी और गुजरात के नंबर की गाड़ी का फास्ट टैग इस्तेमाल कर रही थी. उसके खिलाफ नंबर प्लेट के फर्जीवाड़े का प्रकरण दर्ज खेडापा थाने में भी दर्ज किया गया है.

जोधपुर : बालोतरा में 2021 में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी पाने की चाह में पेपर लीक गैंग गिरोह में शामिल हुई किरण जाट तीन साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गई है. जोधपुर रेंज आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने 55 हजार की इनामी वांटेड को जोधपुर के खेड़ापा क्षेत्र से पकड़ा है.

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय किरण जाट बाड़मेर जिले की रहने वाली है. उसको लेकर लगातार हमारी टीम सूचना एकत्र कर रही थी. इसके चलते पिछले दो महीनों से राजस्थान के विभिन्न जिलों बालोतरा, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर, फतेहपुर में लुकाछिपी खेल रही थी. साईक्लोनर टीम के डर से दर-दर भटक रही किरण हर सप्ताह ठिकाना और मोबाइल बदल रही थी. वह कुछ समय पहले जोधपुर के झालामंड के पास रुकी, लेकिन टीम को पता लगते ही वह फरार हो गई. बता दें है कि हाल ही में इसी टीम ने इसी सप्ताह रीट परीक्षा में धांधली की आरोपी भंवरी विश्नोई और संगीता विश्नोई को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

विकास कुमार, आईजी, जोधपुर रेंज (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: रीट 2021 में फर्जीवाड़े की दो इनामी महिला आरोपी गिरफ्तार, एक को पुणे से, दूसरी को सांचौर से भागते हुए पकड़ा

पुरुष मित्र के ठिकाने पर आई तो पकड़ी गई : विकास कुमार ने बताया कि किरण जोधपुर से फतेहपुर (दौसा) चली गई, लेकिन वहां भी टीम की भनक लगी तो वापस भागी. सीकर से अपने पुरूष मित्र के साथ जोधपुर के खेडापा ठिकाने के पास नई जगह खोजने की कवायद में उसे रविवार को टीम ने पकड़ लिया. साईक्लोनर टीम को गच्चा देने के लिए उशने राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा रखी थी और गुजरात के नंबर की गाड़ी का फास्ट टैग इस्तेमाल कर रही थी. उसके खिलाफ नंबर प्लेट के फर्जीवाड़े का प्रकरण दर्ज खेडापा थाने में भी दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.