भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धर्मस्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने के मामले में भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में भीलवाड़ा शहर की हुसैन कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भीलवाड़ा शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को एक धर्मस्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद कोतवाली थाने में 25 अगस्त को विनोद दास ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया था. इन टीमों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्र में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का दो दिन का वीडियो फुटेज निकाला. इसके साथ हीआसपास के मोबाइल के बीटीएस डाटा प्राप्त कर बारीकी से विश्लेषण किया और आरोपियों की सूची तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें- धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने का मामला, शांति व्यवस्था के लिए दौरे पर रहे कलेक्टर-एसपी - Ruckus in Bhilwara
चार और संदिग्ध हिरासत में : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर व तकनीकी सहायता से भीलवाड़ा शहर की हुसैन कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय बबलू शाह को गिरफ्तार किया गया है, उसने पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. घटना के समय मुख्य आरोपी बबलू से पहने कपड़े व घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में और अनुसंधान कर रही है. चार और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे इस मामले की पूछताछ की जा रही है.