ETV Bharat / state

बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बजरी खनन माफिया ने की मारपीट,धरने पर बैठे कार्यकर्ता - terror of bazari mafia

झालावाड़​ जिले के सुनेल कस्बे में बजरी माफियाओं ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने में ढिलाई बरतने से नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने में ही धरना दे दिया. बाद में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, तब जाकर वे माने.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 3:58 PM IST

terror of bazari mafia
धरने पर बैठे बजरंग दल कार्यकर्ता (photo etv bharat jhalawar)

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क में पौधरोपण करने गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बजरी माफियाओं ने लाठी डंडों से हमला कर मारपीट कर डाली. बाद में नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुनेल थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधरोपण करने गए हुए थे. इसी दौरान उदय राम व भीमराज सहित अन्य के साथ उनकी कहा सुनी हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: टोंक में बेखौफ बजरी माफिया, ट्रैक्टर को रोकने पर चालक ने ली हेड कांस्टेबल की जान

इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि संगठन की ओर से उनका पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा था. इसी के तहत में वे लोग कस्बे के हाउसिंग बोर्ड इलाके के पार्क में पौधरोपण के लिए गए हुए थे. इस दौरान वहां पर अतिक्रमण करने वाले कुछ बजरी माफियाओं ने उन पर लाठी से हमला कर मारपीट कर दी.

बजरंग दल के कार्यकर्ता जब पुलिस थाने पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. इस पर कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया.

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क में पौधरोपण करने गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बजरी माफियाओं ने लाठी डंडों से हमला कर मारपीट कर डाली. बाद में नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुनेल थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधरोपण करने गए हुए थे. इसी दौरान उदय राम व भीमराज सहित अन्य के साथ उनकी कहा सुनी हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: टोंक में बेखौफ बजरी माफिया, ट्रैक्टर को रोकने पर चालक ने ली हेड कांस्टेबल की जान

इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि संगठन की ओर से उनका पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा था. इसी के तहत में वे लोग कस्बे के हाउसिंग बोर्ड इलाके के पार्क में पौधरोपण के लिए गए हुए थे. इस दौरान वहां पर अतिक्रमण करने वाले कुछ बजरी माफियाओं ने उन पर लाठी से हमला कर मारपीट कर दी.

बजरंग दल के कार्यकर्ता जब पुलिस थाने पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. इस पर कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.