ETV Bharat / state

सोनीपत में निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 फैक्ट्रियां जलकर खाक - SONIPAT FACTORY FIRE

सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई. अग्निशमन विभाग की 8 टीमें आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

SONIPAT FIRE BROKE OUT
निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 3:50 PM IST

सोनीपत: जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करते समय आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने साथ ही बर्नर बनाने की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया. दो फैक्ट्री में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी है.

दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 137 में मोल्डिंग का सामान तैयार करने की एक फैक्ट्री संचालित है. मंगलवार को फैक्ट्री में मिस्त्री वेल्डिंग का काम कर रहे थे. वहां प्लास्टिक का सामान बिखरा था. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई. प्लास्टिक का सामान बिखरा होने के चलते आग बढ़ती चली गई. आग ने साथ लगती बर्नर बनाने की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया, जिसे देख वहां काम करने वाले सभी कर्मी बाहर आ गए. बर्नर बनाने वाली फैक्ट्री में आग से सामान और मशीनें जल गई.

निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)

8 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचीं : इसके बाद आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई. इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही गन्नौर, राई, कुंडली, मुरथल और सोनीपत से अग्निशमन विभाग की आठ गाड़ी मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. जांच के बाद आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा. आग की सूचना के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम फैक्ट्री के पास एकत्रित लोगों को हटाने में लगी है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में घर में लगी भीषण आग, पहली मंजिल पर भयानक लपटें देखकर घरवालों के उड़े होश

सोनीपत: जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करते समय आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने साथ ही बर्नर बनाने की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया. दो फैक्ट्री में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी है.

दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 137 में मोल्डिंग का सामान तैयार करने की एक फैक्ट्री संचालित है. मंगलवार को फैक्ट्री में मिस्त्री वेल्डिंग का काम कर रहे थे. वहां प्लास्टिक का सामान बिखरा था. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई. प्लास्टिक का सामान बिखरा होने के चलते आग बढ़ती चली गई. आग ने साथ लगती बर्नर बनाने की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया, जिसे देख वहां काम करने वाले सभी कर्मी बाहर आ गए. बर्नर बनाने वाली फैक्ट्री में आग से सामान और मशीनें जल गई.

निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)

8 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचीं : इसके बाद आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई. इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही गन्नौर, राई, कुंडली, मुरथल और सोनीपत से अग्निशमन विभाग की आठ गाड़ी मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. जांच के बाद आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा. आग की सूचना के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम फैक्ट्री के पास एकत्रित लोगों को हटाने में लगी है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में घर में लगी भीषण आग, पहली मंजिल पर भयानक लपटें देखकर घरवालों के उड़े होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.