लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने 1 से 15 अक्टूबर के बीच अपने दूसरे चरण का सदस्यता अभियान आरंभ किया था. इस अभियान में हर सदस्य को दस-दस नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. हालांकि पहले चरण में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं था. कुछ सांसद और विधायक पांच सौ से भी काम सदस्य बना सके. दूसरे चरण में परिणाम अच्छे रहे और कई सांसद व विधायक लक्ष्य के अनुरूप अपना प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं.
दूसरे चरण के सदस्यता अभियान में अव्वल रहे 10 शीर्ष विधायकों की बात करें तो इनमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, अजय कुमार सिंह, अमित सिंह चौहान, मुकेश चौधरी, बृजेश कुमार रावत, पंकज गुप्ता, अवधेश सिंह और नितिन अग्रवाल के नाम सबसे आगे हैं. वहीं यदि विधान परिषद सदस्यों की बात करें तो ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, धर्मेंद्र भारद्वाज, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सिंह सैनी, दयाशंकर मिश्र दयालु, नरेंद्र सिंह भाटी, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ हरि सिंह ढिल्लन, आशीष यादव और मुकेश शर्मा के नाम शामिल हैं.
सर्वाधिक सदस्य बनने वाले टॉप टेन लोकसभा सांसदों की बात करें तो सदस्यता अभियान में अव्वल रहे नेताओं में डॉ भोला सिंह, कंवर सिंह तंवर, जगदंबिका पाल, अरुण गोविल, डॉ महेश शर्मा, डॉ आनंद कुमार गोंड, रमेश अवस्थी, करण भूषण सिंह, मुकेश राजपूत और कीर्ति वर्धन सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं राज्यसभा सांसदों में संजय सेठ, अरुण सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, बीएल वर्मा, सीमा द्विवेदी, डॉ संगीता बलवंत, आरपीएन सिंह, दर्शना सिंह, बाबूराम निषाद और साधना सिंह के नाम सबसे ऊपर हैं.
यह भी पढ़ें : दीपावली पर UP रोडवेज ने बढ़ाईं सुविधाएं, लखनऊ-हरदोई रूट पर नॉन स्टॉप चलेंगी 4 नई बसें