सहारनपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है. शहर पहुंचे राज्यमंत्री (PWD) बृजेश सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. मंत्री ने कहा कि राजनीति में पुरातन काल से एक नारा चला आ रहा है, 'क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में' जब कोई सामने ही नहीं है तो लड़ाई किस बात की. सर्व समाज के लोग अब इतनी समझ रखते हैं कि उन्हें किसे वोट करना है.
राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि जिन लोगों के खानदान ने सहारनपुर को पिछले 60 साल में लूटने का काम किया, आतंक फैलाया, गुंडागर्दी की, एक विशेष वर्ग के लोगों के द्वारा दूसरे वर्ग के लोगों में दहशत बैठाने का काम किया, इन सबसे उबारने का काम देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
स्थानीय मुद्दों के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जबसे केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. स्थानीय मुद्दे विकास से संबधित होते हैं. भाजपा सरकार दिल्ली से देहरादून ग्रीन फील्ड हब बना रही है. दिल्ली से शामली होते हुए फोर लेन हमने बनाया. इसके आलावा केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त परियोजनाओं के तहत काफी सड़कें और पुल बने.
मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि पहली बार यह चुनाव विकास बनाम विनाश की लड़ाई का है. हम दावे के साथ कह सकते हैं 7 साल में प्रदेश सरकार ने और 10 साल से केंद्र सरकार ने खूब विकास किया. मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके जो नेता संविधान को बचाने के लिए यात्रा करते घूम रहे हैं, अपने परिवारवाद की राजनीति करना ही क्या देश का संविधान है?. भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. मंत्री बृजेश सिंह ने सहारनपुर मंडल की तीनों सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि हम जीतेंगे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश भर में 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
कमाल राशिद खान के पोस्ट से छिड़ी नई बहस : फिल्म अभिनेता ( KRK ) कमाल राशिद खान सोशल मीडियो पर पोस्ट और बयानों को लेकर सुर्खियां में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस बार की गई उनकी पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी है. बसपा प्रत्याशी माजिद अली के बड़े भाई कमाल राशिद खान ने पीएम मोदी को भारत का बेहतर शासक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे लेकर पोस्ट भी किया है. कमाल राशिद खान मूल रूप से जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद के रहने वाले हैं. हालांकि उन्होंने दोबारा पोस्ट किया कि 'मेरा छोटा भाई माजिद सहारनपुर सीट से BSP के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है. उसके राजनीतिक करियर से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं किसी भी पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं करता, मैं कोई राजनेता नहीं हूं'.
यह भी पढ़ें : सपा नेता आदित्य यादव बोले- देश की बागडोर चाय बेचने वाले को सौंप दोगे तो वह सिर्फ बेचेगा ही, कमाकर लाएगा नहीं