रोहतक: प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने यहां गोहाना स्टैंड पर रोहतक विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष ग्रोवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक ओर जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल का बखान किया, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लिया.
नायब सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र नहीं बल्कि भगवान का रूप है. भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में संकल्प पत्र के जरिए जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का काम किया है. जबकि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 10 के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार ने हरियाणा की तस्वीर बदलने का काम किया है.
नायब सैनी ने कहा कि वे 12 मार्च को मुख्यमंत्री बने थे और 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग गई थी. 6 जून तक आचार संहिता जारी रही. फिर अगस्त माह में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग गई. सैनी ने कहा कि उन्हें सिर्फ 56 दिन तक काम करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा ऐतिहासिक फैसले जनता में किए.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस पर गरजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बोले- 'किलोई से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं भूपेंद्र हुड्डा'
झूठ बोलकर सत्ता में आती है कांग्रेस : कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर जनता के वोट हासिल करती है. झूठ बोलकर ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कनार्टक और तेलंगाना में सत्ता हासिल की और यही काम कांग्रेस पार्टी हरियाणा में करना चाहती है. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का झूठ नहीं चलेगा.
भ्रष्टाचार की दलदल में हैं हुड्डा : नायब सैनी ने हाल ही में नौकरियों के संदर्भ में दिए गए कांग्रेस उम्मीदवारों नीरज शर्मा, कुलदीप शर्मा व शमशेर गोगी के बयानों का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी परिवारवाद से बाहर नहीं जाती. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हुए हैं.
हुड्डा पर कसा तंज : नायब सिंह सैनी ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि “दिल में कसक है, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं. जिनके बही खाते खराब हैं, वे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.” कांग्रेस ने हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा पर निशाना साधा था. कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भाजपा से हिसाब मांग रही है. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 10 सवाल पूछे थे, लेकिन आज तक जवाब नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें : 'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा, हिमाचल में लोगों को इनके वादों का हश्र पता है' - Haryana Congress Manifesto
कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है : नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई ऐसे प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जो 70 साल से ऊपर के हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा निश्चित होकर रहें. भाजपा सरकार सभी 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को 5 लाख तक का आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज देगी. वहीं, रोहतक विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष ग्रोवर ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है.