जयपुर: हाल ही में बीजेपी सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की एक और योजना मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना किया है. हालांकि, योजना के नए नाम के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया. योजना के तहत आगे भी स्कूली छात्रों को पाउडर मिल्क मिलता रहेगा, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 15 ग्राम पाउडर से तैयार 150 मिली दूध और कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मिली दूध उपलब्ध कराया जाएगा.
बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने इस योजना में दूध की जगह मिलेट्स देने की ओर इशारा किया था, लेकिन फिलहाल उन्होंने योजना को ज्यों का त्यों रखते हुए सिर्फ नाम को बदलने पर कहा कि पन्नाधाय इस राजस्थान की सबसे त्यागी महिला हैं. उन्होंने राजा के बेटे को बचाने के लिए अपने बेटे को कुर्बान कर दिया. देश की महान महिला के नाम पर ये बाल गोपाल योजना का नाम रखा गया है. उन्होंने कहा कि नाम परिवर्तन करने से बहुत परिवर्तन होता है. एक तो राक्षस रखो और एक राम रखो, बहुत अंतर पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- गहलोत सरकार की एक और योजना पर कैंची चलाने जा रही बीजेपी सरकार ! शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत - Bal Gopal Scheme
कई योजनाओं के नाम बदले : बता दें कि बीजेपी सरकार ने पहले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना का नाम बदलकर विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना किया. फिर इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना किया. इसके बाद मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना किया और हाल ही मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना किया है.