ETV Bharat / state

नैनीताल बैंक मामले में 9 ATM से निकाली गई ठगी की रकम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - Nainital Bank FRAUD CASE - NAINITAL BANK FRAUD CASE

Nainital Bank Fraud Case: नोएडा में नैनीताल बैंक से साइबर हैकर्स ने 16.5 करोड़ रुपये उड़ा लिए थे. इस मामले में पुलिस को कुल नौ एटीएम से ठगी की रकम निकलने के सबूत मिले हैं. पुलिस अब इन एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 8:29 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक से 16.1 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. नोएडा सहित देश के कुल नौ एटीएम से ठगी की रकम निकलने के सबूत साइबर क्राइम थाने की पुलिस को रविवार को मिले हैं. पुलिस अब इन एटीएम बूथ के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि इसकी जानकारी जुटाई जा सके कि रकम किसने निकाली है. बीते दिनों सेक्टर-51 स्थित एक एटीएम से दो लोगों द्वारा सात लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया था.

पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में कर ली थी. जानकारी मिली है कि जिन लोगों ने यह राशि निकाली है, वे गाजियाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन ये लोग वे हैं, जिन्होंने अपने खाते का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा सेक्टर-62 स्थित केनरा बैंक के खाते में 42 लाख रुपये आए थे. इनमें से चार लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. करीब 38 लाख रुपये फ्रीज कराए जा चुके हैं. पुलिस ने उस खाताधारक की भी पहचान कर ली है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से निकाली गई धनराशि के संबंध में बैंकों को पत्र लिखकर वहां की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: नैनीताल बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक करके 16 करोड़ रुपए की ठगी

प्रकरण करीब एक माह पुराना होने के चलते कई बैंकों से फुटेज मिलने में पुलिस को दिक्कत आ रही है. साइबर क्राइम सेल के एसीपी विवेक रंजन राय का कहना है कि, "खाताधारकों की जांच करके उनकी निगरानी की जा रही है. जल्द ही मुख्य आरोपियों तक पहुंचने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. प्रकरण सामने आने के बाद करीब डेढ़ करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराए जा चुके हैं. अन्य खातो की जांच की जा रही है."

यह भी पढ़ें- बीएसईएस अधिकारी बन ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, एक परिवार से मांग रहे थे 12 लाख रुपए

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक से 16.1 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. नोएडा सहित देश के कुल नौ एटीएम से ठगी की रकम निकलने के सबूत साइबर क्राइम थाने की पुलिस को रविवार को मिले हैं. पुलिस अब इन एटीएम बूथ के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि इसकी जानकारी जुटाई जा सके कि रकम किसने निकाली है. बीते दिनों सेक्टर-51 स्थित एक एटीएम से दो लोगों द्वारा सात लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया था.

पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में कर ली थी. जानकारी मिली है कि जिन लोगों ने यह राशि निकाली है, वे गाजियाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन ये लोग वे हैं, जिन्होंने अपने खाते का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा सेक्टर-62 स्थित केनरा बैंक के खाते में 42 लाख रुपये आए थे. इनमें से चार लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. करीब 38 लाख रुपये फ्रीज कराए जा चुके हैं. पुलिस ने उस खाताधारक की भी पहचान कर ली है. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से निकाली गई धनराशि के संबंध में बैंकों को पत्र लिखकर वहां की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: नैनीताल बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक करके 16 करोड़ रुपए की ठगी

प्रकरण करीब एक माह पुराना होने के चलते कई बैंकों से फुटेज मिलने में पुलिस को दिक्कत आ रही है. साइबर क्राइम सेल के एसीपी विवेक रंजन राय का कहना है कि, "खाताधारकों की जांच करके उनकी निगरानी की जा रही है. जल्द ही मुख्य आरोपियों तक पहुंचने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. प्रकरण सामने आने के बाद करीब डेढ़ करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराए जा चुके हैं. अन्य खातो की जांच की जा रही है."

यह भी पढ़ें- बीएसईएस अधिकारी बन ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, एक परिवार से मांग रहे थे 12 लाख रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.