नागौर : शहर के गोगेलाव चौराह के पास ट्रेलर ने एक बाइक सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर के टायर बुजुर्ग की सिर के ऊपर से निकल गए. इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग को मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
अस्पताल चौकी के कांस्टेबल जगदीश ने जानकारी दी कि गोगेलाव गांव निवासी सांवताराम जाट नागौर से अपने गांव गोगेलाव बाइक पर जा रहा था. इसी दौरान गोगेलाव चौराहे पर पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार सांवताराम फिसल कर ट्रेलर के टायरों के नीचे आ गया और ट्रेलर के टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गए. घटना मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे की है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: भीषण हादसा : कार की टक्कर से बाइक सवार हवा में उछले, दो सगे भाई समेत तीन की मौके पर मौत
पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया : यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के गोगेलाव गांव के पास हुआ. लोगों ने जैसे ही हादसे की आवाज सुनी तो मौके पर भीड़ लग गई. हाईवे से गुजर रहे वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस पहुंची और लोगों को मौके से हटाया. शव को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.