ETV Bharat / state

शाबाश : मेरठ में मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी छात्रा, पिस्टल छीनी - Meerut Crime News

मेरठ में बाइकसवार दो बदमाशों की करतूत पर बहादुर छात्रा की हौसला भारी पड़ गया. मोबाइल छीन (Snatching Mobile Phone) कर भाग रहे बदमाशों को छात्रा ने दौड़ा कर पकड़ लिया तो बदमाशों ने उस पिस्टल तान दी. इसके बावजूद छात्रा का आत्मविश्वास डिगा नहीं और उसने पिस्टल झपट ली. इसके बाद बदमाश भाग निकले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 11:05 PM IST

मेरठ : मेरठ साकेत पेट्रोल पंप के पास बाइकसवार दो बदमाशों ने बीएससी की छात्रा से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद हौसला करके छात्रा एक राहगीर की स्कूटी पर सवार होकर लुटेरों के पीछे चल पड़ी. छात्रा ने नगला बट्टू के पास बदमाशों को पकड़ लिया. इस पर बदमाशों ने छात्रा पर पिस्टल तान दी, लेकिन छात्रा जान की परवाह न करते हुए बदमाशों से भिड़ गई और पिस्टल छीन ली. इस दौरान मौके पर भीड़ बढ़ती देख बदमाश भाग निकले.

मामला मेरठ के साकेत का है. जहां छात्रा शाम को अपने घर जा रही थी. तभी बाइक सवार कुछ बदमाश छात्रा के करीब पहुंचे और मोबाइल छीनकर भागने लगे. छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए एक राहगीर की मदद से बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों को पकड़ लिया. बदमाश छात्रा से भिड़ गए और छात्रा पर पिस्टल तान दी. छात्रा ने झपट्टा मारकर पिस्तौल छीन ली और शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो बदमाश फरार हो गए. छात्रा को लेकर परिजनों ने सिविल लाइन थाने में घटना की जानकारी दी है.


पुलिस के मुताबिक गंगानगर निवासी छात्रा बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही है. बुधवार को वह अपनी मौसी के घर जागृति विहार गई थी. शाम को वह ई रिक्शा से घर लौट रही थी. साकेत पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आए बाइकसवार दो बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया था. बहादुर छात्रा ने एक राहगीर की स्कूटी पर सवार हो गई और बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों का पीछा करते हुए छात्रा नगला बट्टू तक पहुंच गई. बदमाशों ने छात्रा को देखकर उस पर पिस्तौल तान दी तो छात्रा हिम्मत दिखाते पिस्टल झपट ली. इस दौरान शोर सुनाकर भीड़ जुटने लगी तो बदमाश भाग गए. छात्रा के घुटने और हाथों में चोट भी आई है. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि सीसीटीवी चेक कराए जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

मेरठ : मेरठ साकेत पेट्रोल पंप के पास बाइकसवार दो बदमाशों ने बीएससी की छात्रा से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद हौसला करके छात्रा एक राहगीर की स्कूटी पर सवार होकर लुटेरों के पीछे चल पड़ी. छात्रा ने नगला बट्टू के पास बदमाशों को पकड़ लिया. इस पर बदमाशों ने छात्रा पर पिस्टल तान दी, लेकिन छात्रा जान की परवाह न करते हुए बदमाशों से भिड़ गई और पिस्टल छीन ली. इस दौरान मौके पर भीड़ बढ़ती देख बदमाश भाग निकले.

मामला मेरठ के साकेत का है. जहां छात्रा शाम को अपने घर जा रही थी. तभी बाइक सवार कुछ बदमाश छात्रा के करीब पहुंचे और मोबाइल छीनकर भागने लगे. छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए एक राहगीर की मदद से बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों को पकड़ लिया. बदमाश छात्रा से भिड़ गए और छात्रा पर पिस्टल तान दी. छात्रा ने झपट्टा मारकर पिस्तौल छीन ली और शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो बदमाश फरार हो गए. छात्रा को लेकर परिजनों ने सिविल लाइन थाने में घटना की जानकारी दी है.


पुलिस के मुताबिक गंगानगर निवासी छात्रा बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही है. बुधवार को वह अपनी मौसी के घर जागृति विहार गई थी. शाम को वह ई रिक्शा से घर लौट रही थी. साकेत पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आए बाइकसवार दो बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया था. बहादुर छात्रा ने एक राहगीर की स्कूटी पर सवार हो गई और बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों का पीछा करते हुए छात्रा नगला बट्टू तक पहुंच गई. बदमाशों ने छात्रा को देखकर उस पर पिस्तौल तान दी तो छात्रा हिम्मत दिखाते पिस्टल झपट ली. इस दौरान शोर सुनाकर भीड़ जुटने लगी तो बदमाश भाग गए. छात्रा के घुटने और हाथों में चोट भी आई है. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि सीसीटीवी चेक कराए जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ: छात्रा ने बहन की शादी के लिए निकाले थे रुपये, बदमाशों ने लूटा

यह भी पढ़ें : ससुराल से लौट रहे दंपती से लूट, विरोध पर बदमाशों ने पत्नी के सामने पति को मार दी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.