मकराना. भाई, भाभी व मामा पर षड्यंत्र पूर्वक खाली कागजों पर हस्ताक्षर लेकर तलाक दिलवाकर उसकी एवज में 2 लाख 75 हजार रुपए लेने व गर्भपात करवाने का एक मामला पुलिस थाना मकराना में दर्ज हुआ है. झोटवाड़ा निवासी रेशमा बानो ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 2022 में आरिश के साथ हुई थी. शादी के बाद अपने पति के साथ रह रही थी. इस दौरान उसके एक पुत्र ने भी जन्म लिया.
उसने बताया कि फरवरी 2024 में उसके पिता के आंखों का ऑपरेशन हुआ था, जिस पर परिवादिया अपने पति के साथ अपने पिता से मिलने मकराना आई. मायके आने पर उसके भाई वसीम ने उसके पति को अपशब्द कहे और लड़ाई-झगड़ा करने लगा, जिसके बाद परिवादिया मायके में ही रुक गई और उसकी सास, पति और बच्चा वापस जयपुर चले गए.
नशीला पदार्थ खिलाकर कराया गर्भपात : मकराना थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि धारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होने बताया कि पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं होने के कारण उसकी पति से बात नहीं होती थी. उस समय परिवादिया गर्भवती थी. परिवार वालों को बताने पर उसका भाई वसीम, भाभी जैनब उससे झगड़ा करने लगे और गर्भपात करवाने का दबाव बनाने लगे. इस पर उसने साफ मना कर दिया.
इसके बाद उसकी भाभी ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया. इशके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाकर बेहोशी की हालत में ही साइन करवाकर उसका गर्भपात करवा दिया. कुछ दिन बाद 29 फरवरी को उसके मामा सलीम उसके पास खाली कागजात लेकर आया और जमीन के नाम पर उसके हस्ताक्षर ले लिए. उसी दिन शाम को उसे पता चला कि उसका तलाक हो गया है. विरोध करने पर उसके भाई-भाभी ने उसे डरा धमकाकर चुप करवा दिया.
इसे भी पढ़ें- छह बच्चों की मां को कहा- तलाक तलाक तलाक... और फिर कर ली दूसरी शादी - Triple Talaq Case
13 मार्च को उसने जैसे-तैसे दूसरे भाई का फोन लेकर अपने पति से बात की, तो उसने बताया कि उसके मामा व भाई ने जमीन के नाम पर उससे तलाक के हस्ताक्षर करवा लिए और तलाक के बदले उसके पति से 2 लाख 75 हजार रुपए व परिवादिया के जेवरात लेकर अपने पास रख लिए. उसने वापस ससुराल जाने की जिद की तो उसके साथ मारपीट की और ससुराल भेजने से साफ मना कर दिया. इसके बाद 26 मार्च उसने पति से बात कर उसे ले जाने को कहा तो दूसरे दिन उसका पति उसे लेकर चला गया. उसने सारी बात ससुराल वालों को बताई, जिसके बाद ससुराल वालों से साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.