ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुनाई गोमती नगर स्टेशन के वर्ल्ड क्लास बनने की कहानी, कहा- जल्द ही रिंग रोड का भी होगा लोकार्पण

लखनऊ में आज विश्वस्तरीय गोमती नगर रेलवे स्टेशन (Gomtinagar railway station inaugurated) का लोकार्पण होना है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया.

िे्प
िप्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 1:34 PM IST

लखनऊ : आज पीएम मोदी गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज देश की बहुत सारी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कर रहे हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल के 554 स्टेशनों के पुनर्विकास कराया गया है. 1500 रोड ओवरब्रिज/ अंडरपास का भी शिलान्यास-लोकार्पण कर पीएम इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनकी लागत 41 हजार करोड़ है. गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का सपना पूरा हुआ.

रक्षामंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने में काफी मेहनत की गई है. तत्कालीन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा रेलवे बजट पर स्पीच दे रहे थे. कुछ रेलवे स्टेशनों पर उन्होंने चर्चा की थी. उन्हें विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की योजना थी. इसमें लखनऊ का नाम नहीं था. मैंने रेल मंत्री के लिखकर दिया. इसके बाद उन्होंने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को भी विश्व स्तरीय बनाने की घोषणा की.

रक्षामंत्री ने कहा कि लंबा समय लगा है. बीच में कुछ अपरोध भी पैदा हुए, लेकिन मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की तो उन्होंने अधिका रियों के साथ बैठक की. उसके बाद इस स्टेशन को तेजी से बनाया गया. एक बार इसे मैं देखने भी आया था. मैंने प्रगति देखी और मैंने उम्मीद व्यक्त की कि यह काफी उम्दा होगा. आज यह बनकर तैयार हो गया है. इसका लोकार्पण होने जा रहा है. मैं तो आप सबसे आग्रह करूंगा एक बार अंदर जाकर देखें.

रक्षामंत्री ने कहा कि रेलवे के सारे अधिकारियों से भी कहूंगा कि अब इसे जनता के लिए खोल दीजिए. जिससे आम लोगों को भी इसकी भव्यता का अनुभव हो. उन्होंने कहा कि लखनऊ में आज आठ परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण हो रहा है, इसीलिए मैंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में आज लखनऊ का सांसद होने के नाते समय निकाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से काफी खुशी है. उनके सांसद रहते यह काम संपन्न हुआ है.

राजनाथ सिंह ने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है. इंजीनियरों को भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उनके खून-पसीने की मेहनत से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में दो फ्लाईओवर पर काम चल रहा है. आठ से नौ फ्लाईओवर और नए हैं जिन पर काम शुरू होगा. रिंग रोड का भी निरीक्षण मैंने किया है. उसकी प्रोग्रेस अच्छी है. विलंब हुआ है, लेकिन आगामी तीन-चार दिनों के अंदर उसका काम पूरा हो जाएगा.

रक्षामंत्री ने कहा कि मार्च के दूसरे सप्ताह में देश के प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उस दौरान रिंग रोड का लोकार्पण हो जाएगा. रक्षामंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी भी राज्य से कोई लखनऊ के आसपास आना चाहेगा उसे शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लखनऊ से बाहर किसी भी दिशा में जाना है तो बाहर ही बाहर आसानी से निकला जा सकेगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि अब लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है. दूसरे सप्ताह में इसका भी लोकार्पण जरूर हो जाएगा. मैं नहीं चाहता हूं कि दुश्मनों पर कभी मिसाइल चलाने की जरूरत पड़े, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है. पूरा काम होने में साल 2026 तक का समय है लेकिन इसका लोकार्पण मार्च के दूसरे सप्ताह में हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ को आज मिलेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन; 2000 जगहों पर 41000 करोड़ के रिकॉर्डतोड़ प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे PM




लखनऊ : आज पीएम मोदी गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज देश की बहुत सारी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कर रहे हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल के 554 स्टेशनों के पुनर्विकास कराया गया है. 1500 रोड ओवरब्रिज/ अंडरपास का भी शिलान्यास-लोकार्पण कर पीएम इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनकी लागत 41 हजार करोड़ है. गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का सपना पूरा हुआ.

रक्षामंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने में काफी मेहनत की गई है. तत्कालीन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा रेलवे बजट पर स्पीच दे रहे थे. कुछ रेलवे स्टेशनों पर उन्होंने चर्चा की थी. उन्हें विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की योजना थी. इसमें लखनऊ का नाम नहीं था. मैंने रेल मंत्री के लिखकर दिया. इसके बाद उन्होंने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को भी विश्व स्तरीय बनाने की घोषणा की.

रक्षामंत्री ने कहा कि लंबा समय लगा है. बीच में कुछ अपरोध भी पैदा हुए, लेकिन मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की तो उन्होंने अधिका रियों के साथ बैठक की. उसके बाद इस स्टेशन को तेजी से बनाया गया. एक बार इसे मैं देखने भी आया था. मैंने प्रगति देखी और मैंने उम्मीद व्यक्त की कि यह काफी उम्दा होगा. आज यह बनकर तैयार हो गया है. इसका लोकार्पण होने जा रहा है. मैं तो आप सबसे आग्रह करूंगा एक बार अंदर जाकर देखें.

रक्षामंत्री ने कहा कि रेलवे के सारे अधिकारियों से भी कहूंगा कि अब इसे जनता के लिए खोल दीजिए. जिससे आम लोगों को भी इसकी भव्यता का अनुभव हो. उन्होंने कहा कि लखनऊ में आज आठ परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण हो रहा है, इसीलिए मैंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में आज लखनऊ का सांसद होने के नाते समय निकाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से काफी खुशी है. उनके सांसद रहते यह काम संपन्न हुआ है.

राजनाथ सिंह ने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है. इंजीनियरों को भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उनके खून-पसीने की मेहनत से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में दो फ्लाईओवर पर काम चल रहा है. आठ से नौ फ्लाईओवर और नए हैं जिन पर काम शुरू होगा. रिंग रोड का भी निरीक्षण मैंने किया है. उसकी प्रोग्रेस अच्छी है. विलंब हुआ है, लेकिन आगामी तीन-चार दिनों के अंदर उसका काम पूरा हो जाएगा.

रक्षामंत्री ने कहा कि मार्च के दूसरे सप्ताह में देश के प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उस दौरान रिंग रोड का लोकार्पण हो जाएगा. रक्षामंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी भी राज्य से कोई लखनऊ के आसपास आना चाहेगा उसे शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लखनऊ से बाहर किसी भी दिशा में जाना है तो बाहर ही बाहर आसानी से निकला जा सकेगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि अब लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है. दूसरे सप्ताह में इसका भी लोकार्पण जरूर हो जाएगा. मैं नहीं चाहता हूं कि दुश्मनों पर कभी मिसाइल चलाने की जरूरत पड़े, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है. पूरा काम होने में साल 2026 तक का समय है लेकिन इसका लोकार्पण मार्च के दूसरे सप्ताह में हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ को आज मिलेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन; 2000 जगहों पर 41000 करोड़ के रिकॉर्डतोड़ प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे PM




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.