सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर दहेज लोभियों ने इंसानियत की सारी हदों को पार कर एक बेटी को आग में जलाने की कोशिश की. जिसकी वजह से महिला का शरीर आग से बुरी तरह झुलस गया. वारदात 24 दिसंबर 2023 की बताई जा रही है. लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता का भाई तीन माह बाद उसके घर पहुंचा. पुलिस का कहना है कि जल्दी पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे.
ससुराल वालों ने महिला की पिटाई की: सोनीपत सिटी थाना के अंतर्गत आने वाले प्रगतिनगर से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर बेटी के माता-पिता सिहर उठेंगे. दरअसल, पीड़िता के भाई ने बताया कि पांच साल पहले उसकी बहन की शादी प्रगति नगर में विवेक के साथ हुई थी. शादी के समय दहेज भी दिया गया था और शादी भी धूमधाम से की गई थी. लेकिन उसकी बहन को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. 24 दिसंबर 2023 को उसकी बहन के घर पर उसकी तीन ननदें भी आई हुई थी. इस बीच पीड़िता के साथ उसके पति-सास और ननदों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.
जहरीला पदार्थ फिलाया फिर आग के हवाले किया: इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो पीड़िता को जहरीला पदार्थ तक पिला दिया. जिसके बाद महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस बीच किसी तरह से महिला की जान बच गई. ससुराल वालों ने चुपचाप डेढ़ महीने तक उसका इलाज रोहतक में करवाया. इस बीच जब लड़की के मायके वाले उसे फोन करते थे, तो उसका पति-सास कुछ भी न बताने का दबाव बनाते थे. लेकिन पीड़िता ने अपने भाई को इतना बता दिया था कि वह रोहतक शिफ्ट हो गए हैं और अब वहीं रहते हैं.
महिला को 3 माह तक रखा कैद: डेढ़ महीने बाद जब पीड़िता को अस्पताल से घर लाया गया तो उसे घर के कमरे में ही कैद कर दिया. उसका मोबाइल फोन भी उसके पति ने छीन लिया था. मायके वालों को जरा भी भनक नहीं लगी कि उनकी बेटी किन हालातों से गुजर रही है. आज यानी रविवार 31 मार्च, 2024 को पीड़िता का भाई अचानक घर पर गया तो, महिला को कमरे में कैद किया हुआ था. पीड़िता के पति ने उसका मुंह कपड़े से बांध रखा था. जब पीड़िता का भाई अपनी बहन को बुलाता है तो बहन ने हिम्मत जुटाते हुए अपने भाई को आवाज लगाई. जिससे पीड़िता के ससुराल वालों के इस अपराध का खुलासा हुआ. इसके बाद लड़की के मायके वाले उसे रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे.
पीड़िता ने की सख्त कार्रवाई की मांग: वहीं, पीड़िता के साथ हुई इस प्रताड़ना से उसके परिजनों में भारी रोष है. पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्दी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने फोन पर बताया कि डायल 112 पर इस मामले की जानकारी मिली है. जल्दी पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. महिला को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंबाला में पत्नी का टॉर्चर, पति को वाइपर के डंडे से पीटा, मोबाइल में कैद हुई घटना - Ambala Wife Beats Husband
ये भी पढ़ें: पति ने खाने को बेस्वाद बताया तो पत्नी ने लोहे की रॉड मारकर फोड़ दिया सिर