पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई. घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड वार्ड 9 की है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बेरिया गांव के रहने वाली था. पूजा की शादी बनमनखी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड वार्ड नंबर 9 निवासी कन्हैया कुमार के साथ हुई थी.
कार की डिमांडः मृतिका के भाई ने ससुराल वालों पर कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पति और ससुराल वालों ने मिलकर पहले मृतका के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया. घटना के बाद से मृतका का पति और सास घर छोड़कर फरार है.
"डेढ़ साल पहले 20 लाख रुपए दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा बहाना बनाकर रुपये की डिमांड की जाने लगी. इस दौरान उन्हें दो बार में 58 हजार रुपए दिए गए. हाल में कार की डिमांड की जा रही थी. पति कन्हैया दास ने अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ मिलकर पीट पीटकर मार डाला" - श्याम सुंदर, मृतका का भाई
छानबीन कर रही पुलिसः घटना के संबंध में बनमनखी थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा. परिजनों के लिखित आवेदन पर मृतका के ससुर अभिनंदन दास और भाई मुकेश दास को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वारदात के बाद से पति और सास घर छोड़कर फरार हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः घटना की जानकारी मिली है. प्रथम दृष्यता हत्या लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा की हत्या हुई है या आत्महत्या. परिजन के बयान पर सुसर और देवर को गिरफ्तार किया गया है. पति और सास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में पकड़ा गया 2 साल की मासूम से रेप का आरोपी चाचा, बच्ची की हालत गंभीर