ETV Bharat / state

बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को पीटा, ननद ने सिर पर मारा प्रेशर कुकर - In laws Beat Woman - IN LAWS BEAT WOMAN

In laws Beat Woman in Nainital सरकार लिंगानुपात सुधारने के लिए कई योजनाएं चला रही है. 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन उसके बावजूद भी लड़की पैदा होने पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उत्तराखंड से ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

In laws Beat Woman in Nainital
बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को पीटा (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 8:38 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में महिला को बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने सजा दी है. महिला ने आरोप लगाया है कि बेटी पैदा होने पर ससुराल में उसके साथ जमकर मारपीट की गई. यहां तक की ससुरालयों ने उसके सिर पर कुकर से हमला किया है. घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. महिला के तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ रोड मुखानी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी. शादी के बाद वह गर्भवती हुई तो पति ने बेटा होने की इच्छा जताई और भ्रूण जांच कराने का दबाव बनाया. लेकिन महिला ने इनकार किया. इस पर पति ने बेटी पैदा होने पर दोनों (मां और बेटी) को मारने डालने की धमकी दी. महिला ने जब विरोध किया तो गर्भावस्था के दौरान उसे बुरी तरह पीटा, जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया.

इसके बाद महिला फिर गर्भवती हुई और 20 दिसंबर 2023 को उसने बेटी को जन्म दिया. इसके बाद उसके पति, सास और ननद ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. कमरे में बंद कर दिया और खाना-पीना भी बंद कर दिया. पीड़िता ने बताया कि 13 जून की रात पति समेत ससुरारियों ने उसे लात-घूंसो से पीटा. ननद ने प्रेशर कुकर से उसके सिर पर वार किया. मारपीट से उसके शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोटें भी लगी. महिला ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है.

मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. फिलहाल मामले को काउंसलिंग को भेज दिया गया है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में महिला को बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने सजा दी है. महिला ने आरोप लगाया है कि बेटी पैदा होने पर ससुराल में उसके साथ जमकर मारपीट की गई. यहां तक की ससुरालयों ने उसके सिर पर कुकर से हमला किया है. घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. महिला के तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ रोड मुखानी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी. शादी के बाद वह गर्भवती हुई तो पति ने बेटा होने की इच्छा जताई और भ्रूण जांच कराने का दबाव बनाया. लेकिन महिला ने इनकार किया. इस पर पति ने बेटी पैदा होने पर दोनों (मां और बेटी) को मारने डालने की धमकी दी. महिला ने जब विरोध किया तो गर्भावस्था के दौरान उसे बुरी तरह पीटा, जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया.

इसके बाद महिला फिर गर्भवती हुई और 20 दिसंबर 2023 को उसने बेटी को जन्म दिया. इसके बाद उसके पति, सास और ननद ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. कमरे में बंद कर दिया और खाना-पीना भी बंद कर दिया. पीड़िता ने बताया कि 13 जून की रात पति समेत ससुरारियों ने उसे लात-घूंसो से पीटा. ननद ने प्रेशर कुकर से उसके सिर पर वार किया. मारपीट से उसके शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोटें भी लगी. महिला ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है.

मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. फिलहाल मामले को काउंसलिंग को भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.