जोधपुर : बनाड़ थाने में हाल ही में सामने आए डिजिटल अरेस्ट कर 1.84 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने 75 लाख रुपए चेक से उठाए थे. पुलिस ने इस मामले में 47 लाख रुपए फ्रीज भी करवाए हैं.
थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि 5 दिन पहले डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 84 लाख की ठगी के मामले में गठित टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले में अहमदाबाद निवासी सागर भरत पटेल को गिरफ्तार किया गया है. उसने खातों से 75 लाख रुपए उठाए थे. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर गठित टीम ने पीड़ित के बैंक खाता का विश्लेषण करने पर अलग-अलग बैंकों के कुल 10 खातों में राशि का ट्रांजेक्शन होना पाया गया.
इसे भी पढ़ें- जोधपुर में फिर डिजिटल अरेस्ट, 5 दिन में 1 करोड़ 84 लाख ठगे, बैंक भेज कर चेक से करवाए ट्रांजेक्शन
11 चेक से 1.84 करोड़ ठगे : इसके बाद संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर और नोटिस जारी कर उक्त फ्रॉड बैंक खातों में व इनसे दूसरे बैंक खातों में ट्रांजेक्शन हुए रुपयों में से कुल 47 लाख 34 हजार रुपए फ्रीज करवाए गए. पुलिस आरोपी से डिजिटल अरेस्ट करने में सहयोग करने वालों का पता लगा रही है. गौरतलब है कि 25 से 30 नवंबर के बीच नरेश कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर 11 चेक से 1.84 करोड़ ठगे गए थे.
एक किलोमीटर पीछा कर पकड़ा : राशि फ्रीज करवाने के बाद टीम गुजरात के अहमदाबाद पहुंची और संबंधित बैंकों से संदिग्ध बैंक खातों का रिकॉर्ड प्राप्त किया. इनका तकनीकी विश्लेषण और सूझबूझ से मुख्य संदिग्ध का पता लगाया गया. पुलिस ने उसके निवास स्थान पर पहुंचकर उसे पकड़ने की कोशिश की. पुलिस को देख खाता धारक भागने लगा, तब टीम ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ा.
पूछताछ में अहमदाबाद के अमराईवाड़ी निवासी 35 वर्षीय पटेल सागर भरत कुमार ने धोखाधड़ी से प्राप्त 75 लाख राशि चेक के जरिए बैंक से नकद प्राप्त करना स्वीकार किया है. पुलिस ने उसे दस्तयाब कर थाने लाई और पूछताछ व अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ और आगे की जांच जारी है.