जोधपुर. जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को संभाग भर के अधिकारियों की बैठक डीआरडीए हॉल में ली. बैठक में अधिकारियों के अलावा भाजपा के ज्यादातर विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में चौधरी ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि लोगों की शिकायतों को दूर करो, काम को लेकर मुस्तैद रहो.
हालांकि, सर्किट हाउस की तरह यहां पर भी शेखावत को लेकर विरोध की स्थिति का उनको सामन करना पड़ा. जब मंत्री बैठक से वापस निकल रहे थे, तो एक कार्यकर्ता ने शिकायत को लेकर बात की. साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बात आई तो कार्यकर्ता बिफर गया. वह कहने लगा कि "आप उनकी तरफदारी मत करो, इस बार जनता परेशान है, जमानत जब्त होगी." इस पर मंत्री चौधरी भी नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि "राजनीति मत करो. गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद दो, उनकी वजह से ईआरसीपी लागू हुई है. जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का समय बढ़ गया." अचानक हुए इस घटनाक्रम से सब हतप्रभ रह गए. पुलिस भी सजग हुई और मंत्री को सुरक्षित गाड़ी में बैठाया गया. चौधरी गाड़ी में बैठते हुए भी जवाब देते रहे. दूसरी ओर कार्यकर्ता भी जोर-जोर से बोलता रहा.
जनप्रतिनिधियों के फीडबैक पर निर्देश : बैठक में मौजूद विधायकों ने अपने क्षेत्र की पेरशानियां रखी. बैठक में अधिकारियों की कमियां और अन्य बातें भी रखी गई. मंत्री ने कहा कि जनता की परेशानी को सर्वोपरी रखना है. बैठक में जल जीवन मिशन के कामों की धीमी गति को लेकर उन्होंने अधिकारियों से नारजगी भी जताई. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों ने जो स्थिति बताई उसके अनुसार काम करने के निर्देश दिए हैं. सभी अधिकारियों ने चौधरी को आश्वस्त किया है कि सभी काम अब समय पर होंगे. सभी अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं, सभी को काम करना होगा.