ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी को झांसा देकर बदमाशों ने की लूट, छीना झपटी में फटे बदमाश के कपड़े - ROBBERY IN JEWELLERS SHOP

झालावाड़ के आजाद मार्केट में दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.

Robbery  in Jewellers shop
सीसीटीवी में कैद एक आरोपी और वारदात स्थल (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 8:24 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 10:30 PM IST

झालावाड़: शहर के आजाद मार्केट में एक सर्राफा थोक व्यापारी के यहां अज्ञात बदमाशों ने ग्राहक बन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से कीमती आभूषण खरीदने की बात कही, बाद में मौका मिलते ही वे आभूषण लेकर भागने लगे तो सर्राफा व्यापारी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस छीना झपटी में बदमाश के कपड़े फट गए, लेकिन बाद में बदमाश किसी तरह दुकान से भाग निकलने में कामयाब रहे. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इधर घटनाक्रम के बाद दुकान के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. व्यापारियों ने रोष जताया. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व सर्राफा व्यापारी से पूरे मामले की जानकारी ली.

कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि सर्राफा मार्केट स्थित गुरु कृपा ज्वैलर्स पर दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: रिवॉल्वर का डर दिखाकर लूटी थी ज्वेलरी शॉप, पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

सर्राफा के थोक व्यापारी रणजीत सिंह बग्गा ने बताया कि दो अज्ञात ग्राहक गुरुवार को उनकी दुकान पर आए थे, जिनमें से एक ने दुकान से चांदी आभूषण खरीदे. बाद में बदमाश 60 से 70 ग्राम के सोने से बने मोती की थैली लेकर भागने लगे. उन्हें रोकने की कोशिश की गई. इस छीना छीना झपटी में एक बदमाश के कपड़े फट गए, लेकिन वे वहां से बाइक से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

झालावाड़: शहर के आजाद मार्केट में एक सर्राफा थोक व्यापारी के यहां अज्ञात बदमाशों ने ग्राहक बन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से कीमती आभूषण खरीदने की बात कही, बाद में मौका मिलते ही वे आभूषण लेकर भागने लगे तो सर्राफा व्यापारी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस छीना झपटी में बदमाश के कपड़े फट गए, लेकिन बाद में बदमाश किसी तरह दुकान से भाग निकलने में कामयाब रहे. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इधर घटनाक्रम के बाद दुकान के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. व्यापारियों ने रोष जताया. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व सर्राफा व्यापारी से पूरे मामले की जानकारी ली.

कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि सर्राफा मार्केट स्थित गुरु कृपा ज्वैलर्स पर दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: रिवॉल्वर का डर दिखाकर लूटी थी ज्वेलरी शॉप, पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

सर्राफा के थोक व्यापारी रणजीत सिंह बग्गा ने बताया कि दो अज्ञात ग्राहक गुरुवार को उनकी दुकान पर आए थे, जिनमें से एक ने दुकान से चांदी आभूषण खरीदे. बाद में बदमाश 60 से 70 ग्राम के सोने से बने मोती की थैली लेकर भागने लगे. उन्हें रोकने की कोशिश की गई. इस छीना छीना झपटी में एक बदमाश के कपड़े फट गए, लेकिन वे वहां से बाइक से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

Last Updated : Jan 16, 2025, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.