झालावाड़ : जिले के भवानीमंडी क्षेत्र के खेता खेड़ा गांव में कार्रवाई करने पहुंची डिस्कॉम की विजलेंस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, मौके पर क्षेत्रीय विधायक की दखल के बाद मामला और गरमा गया. कार्रवाई करने पहुंचे अधिशासी अभियंता ग्रामीणों और विधायक के दखल से अपना आपा खो बैठे और उन्होंने डिस्कॉम के लाइनमैन की चप्पल से धुनाई कर डाली. इस पूरे मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता अपने सहायक कर्मचारी पर चप्पल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
घटना को लेकर अधिशासी अभियंता शंभु प्रसाद ने बताया कि वह खेत खेड़ा गांव में पहुंचे थे, जहां जमीन से मात्र छह फीट की ऊंचाई पर 11 केवी की लाइन गुजर रही है. ऐसे में झूलते तारों से कभी भी हादसों का अंदेशा है. इसके साथ गांव में उपभोक्ताओं के कनेक्शन से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. साथ ही ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में भारी संख्या में फर्जी कनेक्शन को लेकर डिस्कॉम को हानि पहुंचाई जा रही थी. वहीं, मारपीट के वीडियो पर अधिशासी अभियंता ने लाइनमैन के साथ मारपीट से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि लाइनमैन टूटी सीढ़ी का बहाना बनाकर काम करने से इनकार कर रहा था, इसलिए उन्होंने लाइनमैन के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
इसे भी पढ़ें- Power cut in Alwar : बहरोड विधायक ने बिजली विभाग के Xen के ऑफिस पर जड़ा ताला
विधायक ने भी दी सफाई : क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि उन्होंने डिस्कॉम कर्मचारियों को अवैध बिजली कनेक्शन पर कार्रवाई करने से नहीं रोका. गांव के सभी कनेक्शन वैध हैं और किसी का बिजली का बिल भी बकाया नहीं है. अभियंता को फोन पर डीपी नहीं हटाने के लिए कहा था, वे डीपी को दूसरी जगह ले जाने के लिए इस कनेक्शन को दूसरे ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट करना चाह रहे थे. वहीं, इस मामले में जयपुर डिस्कॉम के एसई विश्वभर सहाय ने बताया कि भवानी मंडी अधिशासी अभियंता शंभू दयाल को मामले में नोटिस जारी किया गया है. जवाब आने के बाद ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.