झालावाड़. शहर के बीच में स्थित अति प्राचीन पाताल हनुमान मंदिर में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर दान पात्र से राशि चोरी कर ली. घटना का पता उस समय चला, जब मंदिर के पुजारी सुबह पूजा-पाठ करने के लिए मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा कि दानपात्र का ताला टूटा था, जिसमें से राशि भी गायब थी. घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य और क्षेत्र के व्यापारी एकत्रित हो गए और घटना को लेकर भारी आक्रोश जताया.
थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि शहर के क्लॉथ मार्केट स्थित पाताल हनुमान मंदिर में कुछ बदमाश मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मंदिर समिति की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया है.
लोगों में आक्रोश : पाताल हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि शहर के व्यस्त बाजारों में शामिल क्लॉथ मार्केट में स्थित पाताल हनुमान मंदिर में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र बाहर निकाला और उसे तोड़कर दान राशि चुरा ले गए. पुजारी के पहुंचने पर घटना का पता चला. मंदिर समिति अध्यक्ष ने कहा कि यह इलाका शहर का मुख्य बाजार है. कुछ दिनों पहले भी तबेला रोड पर एक महिला से घर के बाहर ही चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. आए दिन यहां भी दुकानदारों से झगड़े की घटनाएं होती रहती हैं. यहां पर सर्राफा, कपड़ा और किराना का बड़ा मार्केट है. पुलिस ने पहले यहां चौकी भी स्थापित की थी, जिसे भी अब बंद कर दिया गया है.