झालावाड़ : जिले में मनोहरथाना कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक उर्दू शिक्षक को संयुक्त निदेशक कोटा ने बुधवार को एक आदेश जारी करके तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उर्दू शिक्षक सैयद अली का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डग में रखा गया है.
कोटा संभाग की संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने बताया कि झालावाड़ जिले के मनोहर थाना कस्बे में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत एक उर्दू शिक्षक पर स्थानीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 की छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें, प्रलोभन देने वाले मेसेज व छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार की शिकायत मिली थी. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में उनके द्वारा राजस्थान सिविल सेवा के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उर्दू शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया है.
संयुक्त निदेशक ने बताया कि निलंबन के दौरान वरिष्ठ अध्यापक को झालावाड़ जिले के डग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति देनी होगी. बता दें कि इससे पहले भी झालावाड़ जिले के खानपुर ब्लॉक में एक शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे. शिक्षक की शिकायत निदेशालय बीकानेर को भेजी गई है.