ETV Bharat / state

Rajasthan: 9वीं की छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप, उर्दू शिक्षक निलंबित - TEACHER SUSPENDED

झालावाड़ में एक शिक्षक को 9वीं का छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

उर्दू शिक्षक निलंबित
उर्दू शिक्षक निलंबित (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 5:45 PM IST

झालावाड़ : जिले में मनोहरथाना कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक उर्दू शिक्षक को संयुक्त निदेशक कोटा ने बुधवार को एक आदेश जारी करके तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उर्दू शिक्षक सैयद अली का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डग में रखा गया है.

कोटा संभाग की संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने बताया कि झालावाड़ जिले के मनोहर थाना कस्बे में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत एक उर्दू शिक्षक पर स्थानीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 की छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें, प्रलोभन देने वाले मेसेज व छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार की शिकायत मिली थी. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में उनके द्वारा राजस्थान सिविल सेवा के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उर्दू शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार - Teacher Arrested in POCSO Act

संयुक्त निदेशक ने बताया कि निलंबन के दौरान वरिष्ठ अध्यापक को झालावाड़ जिले के डग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति देनी होगी. बता दें कि इससे पहले भी झालावाड़ जिले के खानपुर ब्लॉक में एक शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे. शिक्षक की शिकायत निदेशालय बीकानेर को भेजी गई है.

झालावाड़ : जिले में मनोहरथाना कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक उर्दू शिक्षक को संयुक्त निदेशक कोटा ने बुधवार को एक आदेश जारी करके तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उर्दू शिक्षक सैयद अली का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डग में रखा गया है.

कोटा संभाग की संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने बताया कि झालावाड़ जिले के मनोहर थाना कस्बे में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत एक उर्दू शिक्षक पर स्थानीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 की छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें, प्रलोभन देने वाले मेसेज व छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार की शिकायत मिली थी. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को शिक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में उनके द्वारा राजस्थान सिविल सेवा के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उर्दू शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार - Teacher Arrested in POCSO Act

संयुक्त निदेशक ने बताया कि निलंबन के दौरान वरिष्ठ अध्यापक को झालावाड़ जिले के डग ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति देनी होगी. बता दें कि इससे पहले भी झालावाड़ जिले के खानपुर ब्लॉक में एक शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे. शिक्षक की शिकायत निदेशालय बीकानेर को भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.