जयपुर : राजधानी के करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. बीती रात दो बदमाशों ने अचानक से फायरिंग करके युवक को घायल कर दिया और एक राहगीर की मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. हालांकि, बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घायल युवक की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ मोहन सिंह के रूप में हुई है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक करधनी थाना इलाके में निवारू रोड पर बुधवार रात को दो बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. युवक के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाश एक राहगीर की मोटरसाइकिल लूट कर फरार हुए. घायल युवक को आसपास मौजूद लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर युवक का इलाज जारी है. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. कई स्थानीय व्यापारी भी अपनी दुकान बंद करके चले गए. डॉक्टरों ने घायल के पेट से गोली निकाल दी है.
इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में युवती को मारी गोली, आरोपी निकला सगा भाई, अवैध हथियार सहित गिरफ्तार - Firing Accused Arrested
सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध : मामले की सूचना मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी मिली है. संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को युवक अपने दोस्तों के साथ निवारू रोड पर बैठा हुआ था. इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाश आए और फायरिंग की और एक राहगीर की मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है. वहीं, एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं.